वडोदरा: एक्सप्रेस रेजीडेंसी होटल की पानी की लाइन में 3 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. पेरेंट्स के साथ बच्चा होटल में बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंचा. बच्चा खेलते समय पानी की लाइन में गिर गया. उस वक्त वहां म्यूजिकल पार्टी चल रही थी. सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आयी है.
वडोदरा के अलकापुरी इलाके में द एक्सप्रेस होटल में एक विशेष संगीत समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोग पार्टी का आनंद ले रहे थे. इस बीच बच्चा खेलते हुए होटल के लिए पानी की लाइन में गिर गया. आमंत्रित अतिथि इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि संगीत समारोह के बीच में एक दुखद घटना घटित हो गयी है.
एक परिवार का 3 साल का बच्चा होटल के घास क्षेत्र के पास गलती से पानी की लाइन में गिर गया. संगीत समारोह में शोर के कारण किसी ने इस घटना पर ध्यान नहीं दिया. इस घटना से लोग गुस्से में हैं. होटल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- साल में दो सिलेंडर मुफ्त, सीएनजी पर 10 फीसदी वैट कम : गुजरात सरकार