ETV Bharat / bharat

उदयपुर पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी डेढ़ करोड़ की नशीली दवाइयां, एक आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान के उदयपुर जिले में हिरणमगरी पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए की प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाइयों को जब्त किया है.

Rajasthan police conducted a raid, Rajasthan police seized illegal drugs
उदयपुर पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी डेढ़ करोड़ की नशीली दवाइयां.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 8:08 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में हिरणमगरी थाना पुलिस व डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए की प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने एक मेडिकल दुकान, गोदाम व फ्लैट पर छापेमारी करते हुए इन दवाइयों को पकड़ा है. इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

हिरणमगरी थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह और कांस्टेबल उपेंद्र सिंह भाटी के पास सूचना आई थी कि लंबे समय से अवैध नशीली दवाइयों का व्यापार हो रहा है. सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर हिरण मगरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उमरडा स्थित मेडिकल स्टोर व परखेत स्थित गोदाम व फ्लैट पर छापेमारी की.

पढ़ेंः खुलासाः जयपुर में जूते-चप्पल की दुकान और मेडिकल स्टोर में बिक रही नशीली दवाइयां, 2 गिरफ्तार

पढ़ेंः हनुमानगढ़: लग्जरी कार से 8390 अवैध नशीली दवाइयां बरामद, चालक गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध

ये दवाइयां हुई बरामदः उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की 57377 बोतलें, 26528 टैबलेट जब्त किया है. जब्त दवाइयों की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है. साथ ही गांजा भी बरामद किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के इतनी बड़ी संख्या में दवाइयां रखी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी कमलेश डांगी पुत्र प्रेमाराम पटेल निवासी सोम खेड़ा को गिरफ्तार किया है, जबकि दुकान मालिक फरार बताया जा रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में हिरणमगरी थाना पुलिस व डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए की प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने एक मेडिकल दुकान, गोदाम व फ्लैट पर छापेमारी करते हुए इन दवाइयों को पकड़ा है. इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

हिरणमगरी थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह और कांस्टेबल उपेंद्र सिंह भाटी के पास सूचना आई थी कि लंबे समय से अवैध नशीली दवाइयों का व्यापार हो रहा है. सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर हिरण मगरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उमरडा स्थित मेडिकल स्टोर व परखेत स्थित गोदाम व फ्लैट पर छापेमारी की.

पढ़ेंः खुलासाः जयपुर में जूते-चप्पल की दुकान और मेडिकल स्टोर में बिक रही नशीली दवाइयां, 2 गिरफ्तार

पढ़ेंः हनुमानगढ़: लग्जरी कार से 8390 अवैध नशीली दवाइयां बरामद, चालक गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध

ये दवाइयां हुई बरामदः उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की 57377 बोतलें, 26528 टैबलेट जब्त किया है. जब्त दवाइयों की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है. साथ ही गांजा भी बरामद किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के इतनी बड़ी संख्या में दवाइयां रखी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी कमलेश डांगी पुत्र प्रेमाराम पटेल निवासी सोम खेड़ा को गिरफ्तार किया है, जबकि दुकान मालिक फरार बताया जा रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.