नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस अब देश भर के 15 राज्यों के 39 शहरों के 41 स्टेशनों पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) उतार रही है.
रेलवे के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ऑक्सीजन के परिवहन के लिए स्टेशनों को जोड़ना एक सतत प्रक्रिया है और इसे क्रमबद्ध तरीके से किया जा रहा है.
अब तक, भारतीय रेलवे ने देश भर के विभिन्न राज्यों में 1,162 से अधिक टैंकरों में 19,408 मैट्रीक टन से अधिक एलएमओ पहुंचाई गई है.
रेलवे ने बताया कि अब तक 289 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन ने अपनी यात्रा पूरी की है, जबकि 11 और ट्रेनें 50 टैंकरों में 865 टन जीवन रक्षक गैस लेकर यात्रा पर हैं.
इन 39 शहरों में पहुंचाई जा रही एलएमओ
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, बरेली, गोरखपुर और आगरा, मध्य प्रदेश में सागर, जबलपुर, कटनी और भोपाल, महाराष्ट्र में नागपुर, नासिक, पुणे, मुंबई और सोलापुर, तेलंगाना में हैदराबाद, फरीदाबाद, हरियाणा में गुरुग्राम, दिल्ली में तुगलकाबाद, दिल्ली कैंट और ओखला, राजस्थान में कोटा और कनकपारा, कर्नाटक में बेंगलुरु, उत्तराखंड में देहरादून, आंध्र प्रदेश में नेल्लोर, गुंटूर, ताड़ीपत्री और विशाखापत्तनम, केरल में एर्नाकुलम, तिरुवल्लूर, चेन्नई, तूतीकोरिन, कोयंबटूर और तमिलनाडु में मदुरै, पंजाब में बटिंडा और फिल्लौर, असम में कामरूप और झारखंड में रांची.
अब तक पूरी हुई ऑक्सीजन की आपूर्ति
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 614 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3,731 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 656 मीट्रिक टन, दिल्ली में 5,185 मीट्रिक टन, हरियाणा में 1,967 मीट्रिक टन, राजस्थान में 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 1,773 मीट्रिक टन, 320 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 1,554 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश में 1,268 मीट्रिक टन, पंजाब में 225 मीट्रिक टन, केरल में 380 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 1,432 मीट्रिक टन, झारखंड में 38 मीट्रिक टन और असम में 160 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है.
पढ़ें :- चक्रवाती हवाओं के बावजूद रेलवे ने पूर्वी राज्यों से एलएमओ की ढुलाई की
रेलवे ने ऑक्सीजन आपूर्ति स्थानों के साथ विभिन्न मार्गों की मैपिंग की है और राज्यों की किसी भी उभरती जरूरत के लिए खुद को तैयार रखता है. एलएमओ लाने के लिए राज्य भारतीय रेलवे को टैंकर प्रदान करते हैं.
राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए, भारतीय रेलवे पश्चिम में हापा, बड़ौदा, मुंद्रा और पूर्व में राउरकेला, दुर्गापुर, टाटानगर, अंगुल में ऑक्सीजन संयंत्रों से अपनी ट्रेनों को लोड कर रहा है और फिर इसे उनमें उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड एवं असम में पहुंचा रहा है.