ETV Bharat / bharat

Groom refused to marry: शादी में पुराना पलंग मिलने पर दूल्हे का निकाह से इंकार, केस दर्ज - दूल्हे ने किया शादी से इनकार

तेलंगाना में ससुराल वालों की ओर से पुराना बिस्तर दिए जाने का बहाना बनाकर एक दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. खोजबीन करने पर दूल्हा और उसकी मां भड़क गई. मामला पुलिस तक पहुंच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 12:05 PM IST

केशवगिरी: तेलंगाना में एक दूल्हे ने सिर्फ इस वजह से शादी करने से इनकार कर दिया कि उसे ससुराल वालों की ओर से पुराना फर्नीचर दे दिया गया. यही नहीं, दुल्हन के पिता के इस बारे में खोजबीन करने पर दूल्हा और उसकी मां भड़क गईं और झगड़ा किया. बाद में मामला थाने पहुंचा. मिली शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार निकाह में दूल्हा इसलिए नहीं आया क्योंकि उसके ससुराल वालों ने उसे पुराना बिस्तर दे दिया था. यह घटना रविवार को बंदलागुड़ा में हुआ. चंद्रयानगुट्टा के एसआई जी शेखर के मुताबिक स्कूल बस चालक के रूप में काम करने वाले मौलाली के रहने वाले मोहम्मद जकारिया (26) की सगाई बंदलागुड़ा रहमत कॉलोनी की एक 22 वर्षीय युवती से हुई थी. सगाई इसी महीने की 13 तारीख को दुल्हन के घर बंदलागुड़ा में होनी थी.

सगाई के लिए पूरी तैयारी कर ली गई. स्थानीय मस्जिद में निकाह किया जाना था. दुल्हन के पिता ने सगाई से एक दिन पहले परंपरागत रूप से बिस्तर और अन्य फर्नीचर दूल्हे के घर भेजा. पलंग में पुर्जे जोड़ने के दौरान वह टूट गया. जकारिया यह सोचकर अपने ससुराल वालों से नाराज हो गया कि उन्होंने पुराने बिस्तर को रंग कर दे दिया. अगले दिन निकाह होना था, लेकिन वह निकाह के लिए नहीं गया. दुल्हन के पिता चिंतित हो गए और कारण जानने के लिए दूल्हे के घर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Woman Humiliated in Telangana : तेलंगाना में महिला को चप्पल की माला पहनाकर किया अपमानित

जकारिया ने तर्क दिया कि उसे पुराना बिस्तर क्यों दिया और कहा कि वह निकाह में नहीं आएगा. उसकी मां रहमतुन्निसबेगम ने भी दुल्हन के पिता से झगड़ा किया. उन्होंने जकारिया के साथ रहमतुन्निसाबेगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बाद में पुलिस की ओर से फोन आने पर दूल्हा शादी के लिए तैयार हो गया. हालांकि, दुल्हन के पिता ने मना कर दिया. फिर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.

केशवगिरी: तेलंगाना में एक दूल्हे ने सिर्फ इस वजह से शादी करने से इनकार कर दिया कि उसे ससुराल वालों की ओर से पुराना फर्नीचर दे दिया गया. यही नहीं, दुल्हन के पिता के इस बारे में खोजबीन करने पर दूल्हा और उसकी मां भड़क गईं और झगड़ा किया. बाद में मामला थाने पहुंचा. मिली शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार निकाह में दूल्हा इसलिए नहीं आया क्योंकि उसके ससुराल वालों ने उसे पुराना बिस्तर दे दिया था. यह घटना रविवार को बंदलागुड़ा में हुआ. चंद्रयानगुट्टा के एसआई जी शेखर के मुताबिक स्कूल बस चालक के रूप में काम करने वाले मौलाली के रहने वाले मोहम्मद जकारिया (26) की सगाई बंदलागुड़ा रहमत कॉलोनी की एक 22 वर्षीय युवती से हुई थी. सगाई इसी महीने की 13 तारीख को दुल्हन के घर बंदलागुड़ा में होनी थी.

सगाई के लिए पूरी तैयारी कर ली गई. स्थानीय मस्जिद में निकाह किया जाना था. दुल्हन के पिता ने सगाई से एक दिन पहले परंपरागत रूप से बिस्तर और अन्य फर्नीचर दूल्हे के घर भेजा. पलंग में पुर्जे जोड़ने के दौरान वह टूट गया. जकारिया यह सोचकर अपने ससुराल वालों से नाराज हो गया कि उन्होंने पुराने बिस्तर को रंग कर दे दिया. अगले दिन निकाह होना था, लेकिन वह निकाह के लिए नहीं गया. दुल्हन के पिता चिंतित हो गए और कारण जानने के लिए दूल्हे के घर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Woman Humiliated in Telangana : तेलंगाना में महिला को चप्पल की माला पहनाकर किया अपमानित

जकारिया ने तर्क दिया कि उसे पुराना बिस्तर क्यों दिया और कहा कि वह निकाह में नहीं आएगा. उसकी मां रहमतुन्निसबेगम ने भी दुल्हन के पिता से झगड़ा किया. उन्होंने जकारिया के साथ रहमतुन्निसाबेगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बाद में पुलिस की ओर से फोन आने पर दूल्हा शादी के लिए तैयार हो गया. हालांकि, दुल्हन के पिता ने मना कर दिया. फिर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.

Last Updated : Feb 20, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.