ETV Bharat / bharat

राजस्थान के मंत्री पुत्र रोहित जोशी पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती पर Chemical Attack!, डीसीपी बोलीं- फेंकी गई स्याही - rajasthan minister son rohit joshi case

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी (Rohit Joshi accused of rape) पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हमला किया गया है. आरोप है कि ऑटो सवार युवकों ने उस पर केमिकल फेंका और फरार हो गए. लड़की ने FIR दर्ज करा दी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस मामले में डीसीपी ईशा पांडेय ने प्राथमिक जांच में केमिकल को स्याही बताया है.

New twist in Rohit Joshi Case
आरोप लगाने वाली युवती पर Chemical Attack
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 11:31 AM IST

नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप (Rohit Joshi accused of rape) लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हमला किया गया. युवती का आरोप है कि ऑटो सवार युवकों ने उस पर केमिकल फेंका और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. वहीं, डीसीपी ईशा पांडेय का कहना है कि प्राथमिक जांच में स्याही फेंकने की बात सामने आई है. घटना के समय युवती के साथ उसकी मां भी थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 195a/323/506/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

युवती का आरोप: इस मामले में युवती ने पुलिस को बताया कि वह पैदल शाहीन बाग इलाके से जा रही (Rajasthan minister Mahesh Joshi) थी. रास्ते में ऑटो सवार युवकों ने उस पर कोई केमिकल फेंका और फरार हो गए. उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहां से उपचार के बाद युवती को छुट्टी दे दी गई है. इस घटना को लेकर शाहीन बाग पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

राजनीति तेज, स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट: इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजस्थान की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को अपने मंत्री के बेटे को गिरफ्तार करवाने की सलाह दी है. इसके अलावा घटना को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी करने की बात कही है.

रोहित जोशी रेप केस: जानकारी के अनुसार रोहित जोशी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली उसकी महिला मित्र ने सदर बाजार थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में युवती ने बताया था कि रोहित बीते कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. वह उसका अश्लील वीडियो तैयार कर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देता है. इस धमकी से डराकर वह उसके साथ जयपुर, उत्तराखंड और दिल्ली में उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि बीते मार्च महीने में उसके साथ सदर बाजार स्थित एक होटल में रोहित जोशी ने दुष्कर्म किया था.

पढ़ें- Rohit Joshi Rape Case: दुष्कर्म मामले में रोहित जोशी को मिली सशर्त अग्रिम जमानत

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर इस मामले को जयपुर भेज दिया था. लेकिन बाद में इसे रेगुलर एफआईआर में तब्दील कर दिया गया था. इस मामले में आरोपी बनाया गया रोहित जोशी राजस्थान के मंत्री महेश जोशी का बेटा है. पुलिस ने उसकी तलाश में राजस्थान स्थित मंत्री के घर पर छापा भी मारा था. रोहित ने इस मामले में अपने अदिवक्ता के माधयम से अग्रिम जमानत याचिका तीस हजारी अदालत में दायर की थी. इस मामले में सुनवाई के बाद कुछ शर्तों के साथ अदालत ने उसे जमानत दी थी. जमानत मिलने के बाद शनिवार को उससे पुलिस ने कई घंटे पूछताछ भी की है.

नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप (Rohit Joshi accused of rape) लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हमला किया गया. युवती का आरोप है कि ऑटो सवार युवकों ने उस पर केमिकल फेंका और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. वहीं, डीसीपी ईशा पांडेय का कहना है कि प्राथमिक जांच में स्याही फेंकने की बात सामने आई है. घटना के समय युवती के साथ उसकी मां भी थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 195a/323/506/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

युवती का आरोप: इस मामले में युवती ने पुलिस को बताया कि वह पैदल शाहीन बाग इलाके से जा रही (Rajasthan minister Mahesh Joshi) थी. रास्ते में ऑटो सवार युवकों ने उस पर कोई केमिकल फेंका और फरार हो गए. उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहां से उपचार के बाद युवती को छुट्टी दे दी गई है. इस घटना को लेकर शाहीन बाग पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

राजनीति तेज, स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट: इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजस्थान की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को अपने मंत्री के बेटे को गिरफ्तार करवाने की सलाह दी है. इसके अलावा घटना को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी करने की बात कही है.

रोहित जोशी रेप केस: जानकारी के अनुसार रोहित जोशी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली उसकी महिला मित्र ने सदर बाजार थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में युवती ने बताया था कि रोहित बीते कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. वह उसका अश्लील वीडियो तैयार कर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देता है. इस धमकी से डराकर वह उसके साथ जयपुर, उत्तराखंड और दिल्ली में उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि बीते मार्च महीने में उसके साथ सदर बाजार स्थित एक होटल में रोहित जोशी ने दुष्कर्म किया था.

पढ़ें- Rohit Joshi Rape Case: दुष्कर्म मामले में रोहित जोशी को मिली सशर्त अग्रिम जमानत

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर इस मामले को जयपुर भेज दिया था. लेकिन बाद में इसे रेगुलर एफआईआर में तब्दील कर दिया गया था. इस मामले में आरोपी बनाया गया रोहित जोशी राजस्थान के मंत्री महेश जोशी का बेटा है. पुलिस ने उसकी तलाश में राजस्थान स्थित मंत्री के घर पर छापा भी मारा था. रोहित ने इस मामले में अपने अदिवक्ता के माधयम से अग्रिम जमानत याचिका तीस हजारी अदालत में दायर की थी. इस मामले में सुनवाई के बाद कुछ शर्तों के साथ अदालत ने उसे जमानत दी थी. जमानत मिलने के बाद शनिवार को उससे पुलिस ने कई घंटे पूछताछ भी की है.

Last Updated : Jun 12, 2022, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.