भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव इटामडा में ससुराल वालों ने किसी बात को लेकर दामाद को कमरे में बंद कर व पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. गंभीर रूप से झुलसे दामाद की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार शाम को मौत हो गई. जयपुर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में शुक्रवार को मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. मृतक के परिजनों ने भुसावर थाने में ससुरालीजनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
70 फीसदी झुलस गया था मृतक : भुसावर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र के गांव नांगल लाट निवासी अमर सिंह ने 1 नवंबर को थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका भतीजा मनीराम 29 अक्टूबर को अपनी पत्नी को लेने उसके ससुराल गांव इटामाड़ा में गया था. मनीराम ससुराल में दो दिन रुका. 31 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे ससुरालीजनों ने मनीराम के साथ मारपीट कर दी.
मनीराम को कमरे में बंद कर दिया और उसे मारने की नीयत से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इससे मनीराम करीब 70 फीसदी तक जल गया. गंभीर रूप से झुलसे मनीराम को भुसावर अस्पताल, और फिर भरतपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां गुरुवार देर शाम को उसकी मौत हो गई.
पढ़ें : दो वृद्ध महिलाओं के ब्लाइंड मर्डर मामले में खुलासा, बहन के बेटे की बहू ने उतारा था मौत के घाट
नामजद मामला दर्ज : उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मृतक के चाचा अमर सिंह ने ससुरालीजन लक्ष्मीनारायण, बालचंद, अंगूरी, मौसम आदि के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मृतक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.