झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को उपचार कराने आए एक दंपती पर करीब 6 बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में जख्मी महिला अनिता कंवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति जितेंद्र सोनगरा ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक मृतक जितेंद्र सोनगरा और आरोपी भैरू गुर्जर पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं, दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, उसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि मृतक जितेंद्र सोनगरा निवासी भेसोदामंडी अपनी पत्नी अनिता के साथ भवानीमंडी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए आए थे. इस दौरान बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने बेसबॉल व डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिसमें जख्मी होकर दंपती नीचे गिर गए. इसके बाद दंपती पर धारदार हथियार और चाकू से हमला किया गया.
इसे भी पढ़ें - ससुराल में पत्नी को लेने गए दामाद की ईंट से कूचकर हत्या, VIDEO देखकर सहम जाएंगे आप
इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला अनिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि जितेंद्र को पुलिस की मदद से आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई. फिलहाल दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले में एसपी रिचा तोमर ने बताया कि पूरा घटनाक्रम पुरानी रंजिश को लेकर है. आरोपी भैरू गुर्जर और मृतक जितेंद्र पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके खिलाफ सुनेल व भवानीमंडी थाना क्षेत्र में पुराने प्रकरण दर्ज हैं. जमीनों पर कब्जा करना इनका पेशा था. इसी को लेकर उनके बीच कोई रंजिश थी.
इसे भी पढ़ें - दलित युवकों की हत्या के मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
ऐसे में भैरू गुर्जर ने जितेंद्र सोनगरा और उनकी पत्नी अनिता पर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हमला करके उनकी हत्या कर दी. पुलिस की ओर से घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है और आरोपियों को नामजद कर लिया गया है. सीमावर्ती मध्य प्रदेश व भवानीमंडी थाना पुलिस ने 10 पुलिस टीमें गठित की है और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज आया सामनेः दिन दहाड़े हुई दंपती की हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे कुछ बदमाश दंपती पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार करते दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी वीडियो में हमले के बाद घायल हुए महिला को भी देखा जा सकता है. घटना के बाद अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज भी भयभीत होकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
यह बोली एसपीः वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज तथा परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गुरुवार को भवानीमंडी थाना क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में इलाज करवाने आए दंपती की कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला है. सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी भेरू गुर्जर, दिनेश भील और करण गुर्जर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों धरपकड़ के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस के 10 टीमें भवानीमंडी से सटे मध्य प्रदेश इलाके में भी कई जगह दबिश दे रही हैं.