ETV Bharat / bharat

Road accident in JKs Billawar: जम्मू कश्मीर के कठुआ में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 15 घायल - कठुआ सड़क दुर्घटना में 5 की मौत

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Etv Bharat5 killed, 15 injured in a road accident in Jammu and Kashmir's Kathua (representational image)
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के कठुआ में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 15 घायल ( प्रतीकात्मक चित्र)
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 9:27 AM IST

कठुआ: जम्मू और कश्मीर के बिलावर के धानु पैरोल गांव में शुक्रवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सकता है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. वहीं, मृतकों की पहचान भी नहीं हो पायी है.

पुलिस ने कहा कि कठुआ के बिलावर इलाके के गांव में एक मिनी बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. मिनी बस गहरी खाई में गिर गई, इससे चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया, अस्पताल ले जाते समय एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई. बस मोंडली से धनु परोल गांव जा रही थी.

बता दें कि पिछले महीने बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार सड़क से फिसल कर चिनाब नदी में गिर गई. वाहन में कितने लोग सवार थे इसका पता नहीं चल पाया. डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने कहा कि दुर्घटना बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टोन क्रेशर घाट के सामने पुल-डोडा के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुई.

ये भी पढ़ें- Security Issue Of Bharat Jodo Yatra In Kashmir: उपराज्यपाल सिन्हा बोले- राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पूरे

इससे पहले 16 नवंबर को जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में एक यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई. किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के मारवाह इलाके में शाम साढ़े पांच बजे के करीब एक टाटा सूमो फिसल कर खाई में गिर गई. शुरुआती जानकारी से संकेत मिला कि आठ लोग एक निजी कैब में यात्रा कर रहे थे और हादसे में सभी की मौत हो गई.

(एजेंसी)

कठुआ: जम्मू और कश्मीर के बिलावर के धानु पैरोल गांव में शुक्रवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सकता है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. वहीं, मृतकों की पहचान भी नहीं हो पायी है.

पुलिस ने कहा कि कठुआ के बिलावर इलाके के गांव में एक मिनी बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. मिनी बस गहरी खाई में गिर गई, इससे चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया, अस्पताल ले जाते समय एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई. बस मोंडली से धनु परोल गांव जा रही थी.

बता दें कि पिछले महीने बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार सड़क से फिसल कर चिनाब नदी में गिर गई. वाहन में कितने लोग सवार थे इसका पता नहीं चल पाया. डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने कहा कि दुर्घटना बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टोन क्रेशर घाट के सामने पुल-डोडा के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुई.

ये भी पढ़ें- Security Issue Of Bharat Jodo Yatra In Kashmir: उपराज्यपाल सिन्हा बोले- राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पूरे

इससे पहले 16 नवंबर को जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में एक यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई. किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के मारवाह इलाके में शाम साढ़े पांच बजे के करीब एक टाटा सूमो फिसल कर खाई में गिर गई. शुरुआती जानकारी से संकेत मिला कि आठ लोग एक निजी कैब में यात्रा कर रहे थे और हादसे में सभी की मौत हो गई.

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.