चंडीगढ़ : फाजिल्का जिले के चक्खेवा गांव के कुछ घरों में बीती रात बीएसएफ और सीआई जलालाबाद की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी के घर से हेरोइन के 3 पैकेट (कुल वजन-2.5 किलो) बरामद किए गए हैं. इन पैकेट्स को कुछ दिन पहले ड्रोन से इलाके में गिराया गया था. फिर इन्हें घर के अंदर छिपा दिया गया था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-
On 1st June, a joint search operation was launched by BSF and CI Jalalabad (Punjab Police) at some houses of village Chakkhewa in Fazilka district. During search, 2 suspects were taken into custody & during interrogation, 3 packets of suspected Heroin (gross weight - 2.5 kgs)… pic.twitter.com/Xsjjv2tzjH
— ANI (@ANI) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On 1st June, a joint search operation was launched by BSF and CI Jalalabad (Punjab Police) at some houses of village Chakkhewa in Fazilka district. During search, 2 suspects were taken into custody & during interrogation, 3 packets of suspected Heroin (gross weight - 2.5 kgs)… pic.twitter.com/Xsjjv2tzjH
— ANI (@ANI) June 2, 2023On 1st June, a joint search operation was launched by BSF and CI Jalalabad (Punjab Police) at some houses of village Chakkhewa in Fazilka district. During search, 2 suspects were taken into custody & during interrogation, 3 packets of suspected Heroin (gross weight - 2.5 kgs)… pic.twitter.com/Xsjjv2tzjH
— ANI (@ANI) June 2, 2023
नहीं रुक रहा सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी
आपको बता दें कि सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स और हथियार की तस्करी रुक नहीं रही है. पिछले कुछ दिनों में दो से तीन ड्रोन भारत में ड्रग्स छोड़ने के लिए सीमा पार आ चुके हैं. हालांकि मादक पदार्थों के तस्करों के मंसूबों को बीएसएफ के जवानों ने हर बार कामयाब नहीं होने दिया है, लेकिन इस संबंध में कुछ ठोस समाधान की जरूरत है, क्योंकि रोजाना सीमा पार से मादक पदार्थों की खेप भारत आ रही है. कुछ दिन पहले सेना ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया था, जो सीमा के पास गिरी नशीली दवाओं की खेप लेने आया था.
रविवार को भी सेना ने गिराया था ड्रोन
बीते रविवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीओपी पुलमोरा में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया, यह घटना रात करीब 9 बजे की है. बीएसएफ के जवानों ने देखते ही देखते ड्रोन को मार गिराया. ड्रोन के नीचे गिरने के बाद तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया. इससे पहले रविवार को सुबह करीब 9:35 बजे बटालियन 22 के एक जवान ने अटारी सीमा के पास पुल मोरन में गश्त के दौरान एक ड्रोन देखा. तुरंत कार्रवाई की गई और फायरिंग करते हुए उस ड्रोन को मार गिराया गया. जवानों ने इलाके को सील करने के बाद तलाशी अभियान चलाया तो एक डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300 ड्रोन बरामद हुआ. हालांकि उसके पास हेरोइन की कोई खेप मौजूद नहीं थी.