ETV Bharat / bharat

Promise Day 2023: प्रॉमिस डे पर किया गया वादा बनता है रिश्तों की बुनियाद, ऐसे बनाएं इसे खास - प्रॉमिस डे

वैलेटाइन-वीक 7 फरवरी से शुरू हो गया है. इसी वीक में 11 फरवरी को Promise Day मनाया जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि Valentine week में प्रॉमिस डे का क्या महत्व है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में.

Promise Day 2023
प्रॉमिस डे 2023
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 11:07 AM IST

Valentine week : फरवरी को यू ही प्यार का महीना नहीं कहते हैं. इस महीने में एक सप्ताह को 'प्यार वाला वीक' के रुप में मनाया जाता है. ये वीक शुरू हो चुका है. जो 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है. इस वीक में कुछ लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए बेहद बेसब्री से वैलेंटाइ डे का इंतजार कर रहते हैं. वहीं कई कपल्स वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. रोज डे से शुरू होकर ये सिलसिला प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे से होता हुआ 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक चलेगा. इसी कड़ी में 11 फरवरी को Promise Day भी मनाया जाएगा.

वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन- प्रॉमिस डे
दरअसल, प्यार और आकर्षण के इस वीक में प्रॉमिस डे Valentine week के पांचवे दिन मनाया जाता है. प्रॉमिस डे प्यार करने वालों के लिए काफी खास दिन होता है. वैलेंटाइन डे के महज तीन दिन पहले कपल्स अपने पार्टनर से कुछ वादें करते हैं, जिन्हें जिंदगी भर निभाने की कसमें भी खाई जाती हैं. यू तो कपल्स कभी भी अपने पार्टनर के साथ कसमें- वोदे खा सकते हैं. लेकिन इस दिन का अपना महत्व है आइए जानते हैं प्रॉमिस डे का महत्व.

Promise Day 2023
प्रॉमिस डे पर किया गया वादा बनता है रिश्तों की बुनियाद

प्रॉमिस डे का महत्व
वैलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे का बेहद खास महत्त्व है. क्योंकि इस दिन अपने पार्टनर से किए गए वादे ही आपके रिश्ते की बुनियाद बनते हैं. खासकर एक ऐसे नए रिश्ते की, जिसकी आपकी जिंदगी में खास अहमियत होती है. इस दिन दो प्रेमी जोड़े आखिरी सांस तक एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन देते हैं. साथ ही हर अच्छे और बुरे वक्त में अपने पार्टनर के साथ खड़े रहने का वादा भी करते हैं. इसका साथ ही ऐसे वादे करें जो आप निभा सकें, ऐसा करने से आपके रिश्ते में और मजबूती आएगी.

Promise Day 2023
प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें खास वादा

प्रॉमिस डे को ऐसे बनाएं खास
Promise Day वाले दिन कपल्स के पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने का भी एक सुनहरा मौका होता है. हर वो प्यार भरी बातें जो आप साल भर अपने दिल में समेट कर रखते हैं, आप वो सभी अपने पार्टनर से कह सकते हैं. इस दिन आप अपने पार्टनर से कुछ खास वादे जैसे- एक दूसरे के लिए समय निकालेंगे, एक दूसरे का ख्याल रखेंगे, नहीं छोड़ेंगे एक दूसरे का साथ, भरोसा बनाएं रखेंगे, कुछ नहीं छुपाएंगे जैसे रोमांटिक वादे कर Promise Day को और खास बना सकते हैं. साथ ही आपकी जो आदतें आपके पार्टनर को नहीं पसंद हैं उन्हें बदलने की कोशिश करने का भी वादा कर सकते हैं.

पढ़ें : Promise Day 2023 : प्रोमिस डे पर करें ये वादें, रिश्तों में आएगी अधिक मिठास

Valentine week : फरवरी को यू ही प्यार का महीना नहीं कहते हैं. इस महीने में एक सप्ताह को 'प्यार वाला वीक' के रुप में मनाया जाता है. ये वीक शुरू हो चुका है. जो 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है. इस वीक में कुछ लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए बेहद बेसब्री से वैलेंटाइ डे का इंतजार कर रहते हैं. वहीं कई कपल्स वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. रोज डे से शुरू होकर ये सिलसिला प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे से होता हुआ 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक चलेगा. इसी कड़ी में 11 फरवरी को Promise Day भी मनाया जाएगा.

वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन- प्रॉमिस डे
दरअसल, प्यार और आकर्षण के इस वीक में प्रॉमिस डे Valentine week के पांचवे दिन मनाया जाता है. प्रॉमिस डे प्यार करने वालों के लिए काफी खास दिन होता है. वैलेंटाइन डे के महज तीन दिन पहले कपल्स अपने पार्टनर से कुछ वादें करते हैं, जिन्हें जिंदगी भर निभाने की कसमें भी खाई जाती हैं. यू तो कपल्स कभी भी अपने पार्टनर के साथ कसमें- वोदे खा सकते हैं. लेकिन इस दिन का अपना महत्व है आइए जानते हैं प्रॉमिस डे का महत्व.

Promise Day 2023
प्रॉमिस डे पर किया गया वादा बनता है रिश्तों की बुनियाद

प्रॉमिस डे का महत्व
वैलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे का बेहद खास महत्त्व है. क्योंकि इस दिन अपने पार्टनर से किए गए वादे ही आपके रिश्ते की बुनियाद बनते हैं. खासकर एक ऐसे नए रिश्ते की, जिसकी आपकी जिंदगी में खास अहमियत होती है. इस दिन दो प्रेमी जोड़े आखिरी सांस तक एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन देते हैं. साथ ही हर अच्छे और बुरे वक्त में अपने पार्टनर के साथ खड़े रहने का वादा भी करते हैं. इसका साथ ही ऐसे वादे करें जो आप निभा सकें, ऐसा करने से आपके रिश्ते में और मजबूती आएगी.

Promise Day 2023
प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें खास वादा

प्रॉमिस डे को ऐसे बनाएं खास
Promise Day वाले दिन कपल्स के पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने का भी एक सुनहरा मौका होता है. हर वो प्यार भरी बातें जो आप साल भर अपने दिल में समेट कर रखते हैं, आप वो सभी अपने पार्टनर से कह सकते हैं. इस दिन आप अपने पार्टनर से कुछ खास वादे जैसे- एक दूसरे के लिए समय निकालेंगे, एक दूसरे का ख्याल रखेंगे, नहीं छोड़ेंगे एक दूसरे का साथ, भरोसा बनाएं रखेंगे, कुछ नहीं छुपाएंगे जैसे रोमांटिक वादे कर Promise Day को और खास बना सकते हैं. साथ ही आपकी जो आदतें आपके पार्टनर को नहीं पसंद हैं उन्हें बदलने की कोशिश करने का भी वादा कर सकते हैं.

पढ़ें : Promise Day 2023 : प्रोमिस डे पर करें ये वादें, रिश्तों में आएगी अधिक मिठास

Last Updated : Feb 11, 2023, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.