ETV Bharat / bharat

मोहन भागवत से मुलाकात के बाद उमेर इलियासी को जान से मारने की धमकी - All India Imam Organization

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) से मुलाकात के 8 दिन बाद इमाम उमेर इलियासी को जान से मारने की धमकी मिली है. अखिल भारतीय इमाम संगठन (All India Imam Organization) के प्रमुख को ब्रिटेन सहित अन्य देशों के नंबर से अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:02 PM IST

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) से मुलाकात के बाद अखिल भारतीय इमाम संगठन (All India Imam Organization) इमाम उमेर इलियासी को जान से मारने की धमकी मिली है. ब्रिटेन सहित अन्य देशों से आए कॉल में कहा गया है कि भागवत के संबंध में दिए गए अपने बयान को वापस लो, वरना अंजाम बुरा होगा. इलियासी ने धमकी भरे कॉल की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है.

बता दें, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 22 सितंबर (गुरुवार) को एक मस्जिद में इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की थी. कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित इस मस्जिद में बंद कमरे में करीब एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई थी.

अखिल भारतीय इमाम संगठन का कार्यालय यहीं स्थित है. इसमें संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसके बाद इमाम ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता और राष्ट्रकवि की पदवी दी थी, जिसके बाद कई बुद्धिजीवियों ने इसकी आलोचना भी की थी. इसके बाद मोहन भागवत ने भी कहा था कि सभी हिंदुओं तथा मुसलमानों का डीएनए एक ही है.

ये भी पढ़ेंः इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता'

इलियासी ने मुलाकात को पारिवारिक भेंट बतायाः ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत में इलियासी से मोहन भागवत को राष्ट्रकवि कहे जाने के बारे में पूछा था तो उनका कहना था कि हम सभी का मानना है कि राष्ट्र सर्वोपरि है. हमारा डीएनए एक है, सिर्फ अल्लाह की इबादत का तरीका अलग-अलग है." उनका कहना था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मेरे आमंत्रण पर मदरसे का दौरा किया, यहां के बच्चों से बातचीत की. वे यहां किसी मुद्दे पर चर्चा करने नहीं बल्कि ये एक पारिवारिक भेंट थी.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) से मुलाकात के बाद अखिल भारतीय इमाम संगठन (All India Imam Organization) इमाम उमेर इलियासी को जान से मारने की धमकी मिली है. ब्रिटेन सहित अन्य देशों से आए कॉल में कहा गया है कि भागवत के संबंध में दिए गए अपने बयान को वापस लो, वरना अंजाम बुरा होगा. इलियासी ने धमकी भरे कॉल की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है.

बता दें, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 22 सितंबर (गुरुवार) को एक मस्जिद में इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की थी. कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित इस मस्जिद में बंद कमरे में करीब एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई थी.

अखिल भारतीय इमाम संगठन का कार्यालय यहीं स्थित है. इसमें संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसके बाद इमाम ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता और राष्ट्रकवि की पदवी दी थी, जिसके बाद कई बुद्धिजीवियों ने इसकी आलोचना भी की थी. इसके बाद मोहन भागवत ने भी कहा था कि सभी हिंदुओं तथा मुसलमानों का डीएनए एक ही है.

ये भी पढ़ेंः इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता'

इलियासी ने मुलाकात को पारिवारिक भेंट बतायाः ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत में इलियासी से मोहन भागवत को राष्ट्रकवि कहे जाने के बारे में पूछा था तो उनका कहना था कि हम सभी का मानना है कि राष्ट्र सर्वोपरि है. हमारा डीएनए एक है, सिर्फ अल्लाह की इबादत का तरीका अलग-अलग है." उनका कहना था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मेरे आमंत्रण पर मदरसे का दौरा किया, यहां के बच्चों से बातचीत की. वे यहां किसी मुद्दे पर चर्चा करने नहीं बल्कि ये एक पारिवारिक भेंट थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.