ETV Bharat / bharat

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अवैध खनन की शिकायत, NGT ने दिए जांच के आदेश

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अवैध खनन की शिकायत NGT से की गई है. इस मामले में एनजीटी की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 4:49 PM IST

गोंडाः जिले में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. यौन उत्पीड़न के बाद अब उन पर अवैध खनन का आरोप लगा है. इसकी शिकायत एनजीटी से की गई है. एनजीटी ने इस मामले में डीएम को जांच के आदेश दिए हैं.साथ ही इस मामले में सात नवंबर तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

डीएम नेहा शर्मा ने दी यह जानकारी.

जिले के तरबगंज तहसील में जैतपुर व नवाबगंज में हो रहे अवैध खनन को लेकर एक बार फिर एनजीटी ने सख्ती दिखाई है. शिकायतकर्ता राजाराम ने एनजीटी से इस मामले की शिकायत की है. उन्होंने सांसद बृजभूषण शरण सिंर पर अवैध खनन करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि अवैध खनन और अवैध रूप से ओवरलोडिंग की जांच की जाए. अवैध खनन मामले की पर्यावरण मंत्रालय, प्रदूषण और डीएम नेहा शर्मा की संयुक्त टीम जांच करेगी.

Etv bahrat
एनजीटी ने दिया यह आदेश.
Etv bahrat
एनजीटी ने दिया यह आदेश.

इस बारे में डीएम नेहा शर्मा का कहना है कि इसकी जांच 2017 से चल रही थी. अवैध खनन की शिकायत पर खनन इंस्पेक्टर तरबगंज पर कार्रवाई भी की गई थी. अब इस मामले को फिर से रिवाइज कर रहे हैं. एनजीटी ने जिला अधिकारी को जांच कमेटी का संयुक्त मेम्बर बनाया है. डीएम नेहा शर्मा ने बताया है कि प्रकरण अभी उनके संज्ञान में आया है. पूर्व में अवैध खनन प्रकरण एनजीटी में फाइल है. डीएम ने कहा की तरबगंज तहसील के तटवर्ती क्षेत्र के सरयू किनारे हो रहे खनन के बारे में शिकायत मिली है. इसको लेकर जांच की जा रही है.

वहीं, इस मामले को लेकर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया एकाउंट से अपना पक्ष रखा. कहा कि अवैध खनन और ट्रक ओवरलोडिंग से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. आवश्कता हो तो जिला प्रशासन जांच करा लें और सच सामने आ जाएगा.


ये भी पढें: ज्ञानवापी का ASI सर्वे रहेगा जारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर हाईकोर्ट के फैसले का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, सपा सांसद ने कहा, 'सर्वे का फैसला मानेंगे'

गोंडाः जिले में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. यौन उत्पीड़न के बाद अब उन पर अवैध खनन का आरोप लगा है. इसकी शिकायत एनजीटी से की गई है. एनजीटी ने इस मामले में डीएम को जांच के आदेश दिए हैं.साथ ही इस मामले में सात नवंबर तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

डीएम नेहा शर्मा ने दी यह जानकारी.

जिले के तरबगंज तहसील में जैतपुर व नवाबगंज में हो रहे अवैध खनन को लेकर एक बार फिर एनजीटी ने सख्ती दिखाई है. शिकायतकर्ता राजाराम ने एनजीटी से इस मामले की शिकायत की है. उन्होंने सांसद बृजभूषण शरण सिंर पर अवैध खनन करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि अवैध खनन और अवैध रूप से ओवरलोडिंग की जांच की जाए. अवैध खनन मामले की पर्यावरण मंत्रालय, प्रदूषण और डीएम नेहा शर्मा की संयुक्त टीम जांच करेगी.

Etv bahrat
एनजीटी ने दिया यह आदेश.
Etv bahrat
एनजीटी ने दिया यह आदेश.

इस बारे में डीएम नेहा शर्मा का कहना है कि इसकी जांच 2017 से चल रही थी. अवैध खनन की शिकायत पर खनन इंस्पेक्टर तरबगंज पर कार्रवाई भी की गई थी. अब इस मामले को फिर से रिवाइज कर रहे हैं. एनजीटी ने जिला अधिकारी को जांच कमेटी का संयुक्त मेम्बर बनाया है. डीएम नेहा शर्मा ने बताया है कि प्रकरण अभी उनके संज्ञान में आया है. पूर्व में अवैध खनन प्रकरण एनजीटी में फाइल है. डीएम ने कहा की तरबगंज तहसील के तटवर्ती क्षेत्र के सरयू किनारे हो रहे खनन के बारे में शिकायत मिली है. इसको लेकर जांच की जा रही है.

वहीं, इस मामले को लेकर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया एकाउंट से अपना पक्ष रखा. कहा कि अवैध खनन और ट्रक ओवरलोडिंग से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. आवश्कता हो तो जिला प्रशासन जांच करा लें और सच सामने आ जाएगा.


ये भी पढें: ज्ञानवापी का ASI सर्वे रहेगा जारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर हाईकोर्ट के फैसले का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, सपा सांसद ने कहा, 'सर्वे का फैसला मानेंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.