ETV Bharat / bharat

अवैध कोयला व्यापार: सीबीआई ने तीन राज्यों में 40 स्थानों पर छापे मारे

सीबीआई ने शनिवार को कुछ कथित कोयला तस्करों के परिसरों सहित तीन राज्यों में 40 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया.

CBI raids
अवैध कोयला व्यापार
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कुछ कथित कोयला तस्करों के परिसरों समेत तीन राज्यों में 40 स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि, ये तलाशी प्राथमिक रूप से पश्चिम बंगाल में हो रही हैं और उनका संबंध सीबीआई द्वारा दर्ज किये गये एक नये मामले से है.

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान 40 स्थानों पर चल रहा है. एजेंसी कोयला के अवैध व्यापार एवं उसकी तस्करी में कथित रूप से संलिप्त लोगों के परिसरों पर छापे मार रही है.

सीबीआई रेड के बाद बिगड़ी थी धनंजय की तबीयत
वहीं, सीबीआई ने अवैध खनन मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों की तलाशी ली. सीबीआई के तलाशी अभियान के दौरान ईसीएल के सुरक्षाकर्मी धनंजय रॉय (52) नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, धनंजय रॉय ईसीएल कुनुस्तोरिया में सुरक्षा प्रभारी के रूप में कार्यरत थे.

पढ़ें:किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर गुजारी रात, आज की बैठक में तय होगी आगे की रणनीति

अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
बता दें कि, जब सीबीआई ने उनके घर की तलाशी ली, उस समय धनंजय वहां नहीं थे. सीबीआई से मिली सूचना पर घर पहुंचे धनंजय की हालत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल ईसीएल अस्पताल रवाना किया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कुछ कथित कोयला तस्करों के परिसरों समेत तीन राज्यों में 40 स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि, ये तलाशी प्राथमिक रूप से पश्चिम बंगाल में हो रही हैं और उनका संबंध सीबीआई द्वारा दर्ज किये गये एक नये मामले से है.

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान 40 स्थानों पर चल रहा है. एजेंसी कोयला के अवैध व्यापार एवं उसकी तस्करी में कथित रूप से संलिप्त लोगों के परिसरों पर छापे मार रही है.

सीबीआई रेड के बाद बिगड़ी थी धनंजय की तबीयत
वहीं, सीबीआई ने अवैध खनन मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों की तलाशी ली. सीबीआई के तलाशी अभियान के दौरान ईसीएल के सुरक्षाकर्मी धनंजय रॉय (52) नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, धनंजय रॉय ईसीएल कुनुस्तोरिया में सुरक्षा प्रभारी के रूप में कार्यरत थे.

पढ़ें:किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर गुजारी रात, आज की बैठक में तय होगी आगे की रणनीति

अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
बता दें कि, जब सीबीआई ने उनके घर की तलाशी ली, उस समय धनंजय वहां नहीं थे. सीबीआई से मिली सूचना पर घर पहुंचे धनंजय की हालत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल ईसीएल अस्पताल रवाना किया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Nov 28, 2020, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.