ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : आईआईटी रुड़की के 60 छात्र कोरोना संक्रमित, पांच हॉस्टल सील - रुड़की कोरोना अपडेट

आईआईटी रुड़की के करीब 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद आईआईटी प्रशासन ने पांच हॉस्टल को सील कर दिया है.

iit-roorkee
iit-roorkee
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:48 PM IST

रुड़की : एक बार फिर से देशभर में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमण ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, रुड़की आईआईटी में भी 60 छात्रों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है, जिसके चलते आईआईटी के पांच हॉस्टल को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की के छात्रों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद पांच हॉस्टल को सील किया गया है. साथ ही इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. दरअसल आईआईटी के करीब 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिसके बाद आईआईटी प्रशासन द्वारा पांच हॉस्टलों को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

आईआईटी मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने IIT के कोरल, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन और विज्ञान कुंज हॉस्टल को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. संस्थान में करीब तीन हजार छात्र हैं, जिनमें लगभग 12 सौ छात्र इन पांच हॉस्टलों में रहते हैं. फिलहाल सभी छात्रों का हॉस्टलों में ही इलाज किया जा रहा है. जो छात्र आईआईटी आने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें अभी अगले आदेश तक रोक दिया गया है. वहीं आईआईटी में मौजूद सभी छात्रों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

रुद्रप्रयाग में एसबीआई दो दिन के लिए बंद

वहीं, मुख्यालय स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन दो दिन के लिए बैंक बंद रखने का निर्णय लिया है. बैंक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग करते हुए ट्रेसिंग कर रहा है.

रुड़की : एक बार फिर से देशभर में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमण ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, रुड़की आईआईटी में भी 60 छात्रों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है, जिसके चलते आईआईटी के पांच हॉस्टल को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की के छात्रों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद पांच हॉस्टल को सील किया गया है. साथ ही इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. दरअसल आईआईटी के करीब 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिसके बाद आईआईटी प्रशासन द्वारा पांच हॉस्टलों को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

आईआईटी मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने IIT के कोरल, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन और विज्ञान कुंज हॉस्टल को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. संस्थान में करीब तीन हजार छात्र हैं, जिनमें लगभग 12 सौ छात्र इन पांच हॉस्टलों में रहते हैं. फिलहाल सभी छात्रों का हॉस्टलों में ही इलाज किया जा रहा है. जो छात्र आईआईटी आने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें अभी अगले आदेश तक रोक दिया गया है. वहीं आईआईटी में मौजूद सभी छात्रों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

रुद्रप्रयाग में एसबीआई दो दिन के लिए बंद

वहीं, मुख्यालय स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन दो दिन के लिए बैंक बंद रखने का निर्णय लिया है. बैंक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग करते हुए ट्रेसिंग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.