ETV Bharat / bharat

IIT मद्रास बना कोविड हॉटस्पॉट ! अब तक 55 छात्र मिले पॉजिटिव

आईआईटी मद्रास में एक दिन में कोविड-19 के लिए 25 नए मामले सामने आए हैं.

iit madras corona virus cases
आईआईटी मद्रास में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 4:45 PM IST

चेन्नई : आईआईटी मद्रास में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को 25 और लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद यहां कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक आईआईटी मद्रास में 30 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1420 लोगों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा चुका है और 55 व्यक्तियों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है.

स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन के मुताबिक, जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें बुखार और गले में खराश के साथ हल्के लक्षण दिखाई दिए थे. सभी को आईआईटी मद्रास कैंपस में ही आइसोलेट किया गया है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. कैंपस में कोविड रोकथाम के पर्याप्त उपाय किए गए हैं. एहतियात के तौर पर किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल (kilpauk medical college hospital) में छात्रों के लिए बिस्तर तैयार रखे गए हैं.

बताया गया है कि आईआईटी कैंपस में कोरोना वायरस का संक्रमण छात्रावास से फैला. छात्रावास में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में अभी तक कोविड-19 के नए XE वेरिएंट की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि राज्य में 1.46 करोड़ लोगों ने कोविड टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द टीकाकरण करवाना चाहिए.

लोगों को घबराने की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि तमिलनाडु में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए हस स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार निगरानी रखने और कोविड प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच नहीं मिला कोई नया वेरिएंट

चेन्नई : आईआईटी मद्रास में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को 25 और लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद यहां कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक आईआईटी मद्रास में 30 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1420 लोगों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा चुका है और 55 व्यक्तियों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है.

स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन के मुताबिक, जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें बुखार और गले में खराश के साथ हल्के लक्षण दिखाई दिए थे. सभी को आईआईटी मद्रास कैंपस में ही आइसोलेट किया गया है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. कैंपस में कोविड रोकथाम के पर्याप्त उपाय किए गए हैं. एहतियात के तौर पर किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल (kilpauk medical college hospital) में छात्रों के लिए बिस्तर तैयार रखे गए हैं.

बताया गया है कि आईआईटी कैंपस में कोरोना वायरस का संक्रमण छात्रावास से फैला. छात्रावास में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में अभी तक कोविड-19 के नए XE वेरिएंट की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि राज्य में 1.46 करोड़ लोगों ने कोविड टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द टीकाकरण करवाना चाहिए.

लोगों को घबराने की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि तमिलनाडु में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए हस स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार निगरानी रखने और कोविड प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच नहीं मिला कोई नया वेरिएंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.