ETV Bharat / bharat

IIT-ISM धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान हुआ हादसा - धनबाद न्यूज

आईआईटी आईएसएम धनबाद में एक असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई है. स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. प्रोफेसर ओडिशा के रहने वाले थे.

Enter here.. IIT ISM Dhanbad assistant professor died
Enter here.. IIT ISM Dhanbad assistant professor died
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 12:53 PM IST

प्रो धीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, आईआईटी आईएसएम धनबाद

धनबादः आईआईटी आईएसएम धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई है. प्रोफेसर की मौत स्विमिंग के दौरान हो गई. वो अपने साथियों के साथ आईएसएम में ही स्विमिंग कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी आईएसएम के असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वो अपने दोस्तों के साथ हर रोज की तहर आज सुबह भी आईएसएस परिसर में ही स्विमिंग कर रहे थे. स्विमिग पूल में दो साइड बने हुए हैं. एक साइड से स्विमिंग पूल में सीधे नीचे उतरा जा सकता है. जबकि दूसरी तरफ स्वीमिग पूल में सीधे छलांग लगाने के लिए व्यवस्था बनी हुई है. असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला ने स्विमिंग पूल में छलांग लगाई. छलांग लगाने के बाद वह सीधे पानी के नीचे चले गए.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

बताया जा रहा है कि इसके बाद उनके कुछ साथियों ने पानी के अंदर से उन्हें निकाला. सबसे पहले आईएसएम के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां स्थिति नाजुक देख उन्हें एसनएमएमसीएच लाया गया. एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. अस्पताल में आईएसएम डायरेक्टर प्रोफेसर पी राजीव शेखर, डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार समेत अन्य प्रोफेसर और छात्र मौजूद हैं. मृतक असिस्टेंट प्रोफेसर मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे. फिलहाल उनका परिवार कोलकाता में रह रहा है.

बता दें कि आईआईटी आईएसएम में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल होने वाली थी. फिलहाल इस आयोजन को घटना के बाद स्थगित कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री के द्वारा आईएसएम की माल्टीपरपस बिल्डिंग का उद्घाटन किया जाना था. इसके साथ ही थर्ड झारखंड स्कूल इन्नोवेशन चैलेंज का भी उद्घाटन मंत्री के द्वारा किया जाना था.

प्रो धीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, आईआईटी आईएसएम धनबाद

धनबादः आईआईटी आईएसएम धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई है. प्रोफेसर की मौत स्विमिंग के दौरान हो गई. वो अपने साथियों के साथ आईएसएम में ही स्विमिंग कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी आईएसएम के असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वो अपने दोस्तों के साथ हर रोज की तहर आज सुबह भी आईएसएस परिसर में ही स्विमिंग कर रहे थे. स्विमिग पूल में दो साइड बने हुए हैं. एक साइड से स्विमिंग पूल में सीधे नीचे उतरा जा सकता है. जबकि दूसरी तरफ स्वीमिग पूल में सीधे छलांग लगाने के लिए व्यवस्था बनी हुई है. असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला ने स्विमिंग पूल में छलांग लगाई. छलांग लगाने के बाद वह सीधे पानी के नीचे चले गए.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

बताया जा रहा है कि इसके बाद उनके कुछ साथियों ने पानी के अंदर से उन्हें निकाला. सबसे पहले आईएसएम के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां स्थिति नाजुक देख उन्हें एसनएमएमसीएच लाया गया. एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. अस्पताल में आईएसएम डायरेक्टर प्रोफेसर पी राजीव शेखर, डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार समेत अन्य प्रोफेसर और छात्र मौजूद हैं. मृतक असिस्टेंट प्रोफेसर मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे. फिलहाल उनका परिवार कोलकाता में रह रहा है.

बता दें कि आईआईटी आईएसएम में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल होने वाली थी. फिलहाल इस आयोजन को घटना के बाद स्थगित कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री के द्वारा आईएसएम की माल्टीपरपस बिल्डिंग का उद्घाटन किया जाना था. इसके साथ ही थर्ड झारखंड स्कूल इन्नोवेशन चैलेंज का भी उद्घाटन मंत्री के द्वारा किया जाना था.

Last Updated : Jun 13, 2023, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.