इंदौर : देश के प्रमुख एजुकेशन हब (Education Hub) के रूप में स्थापित इंदौर के शिक्षण संस्थान अब एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (World University Ranking) में भी मुकाम बना रहे हैं. टाइम्स हायर एजुकेशन (Times Higher Education) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी इंदौर को 401 से 500 रैंकिंग के बीच का स्थान मिला है. देश के तमाम विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में आईआईटी इंदौर (IIT Indore) चौथे नंबर पर है.
दुनियाभर की यूनिवर्सिटी की एजुकेशन रैंकिंग और शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर टाइम्स हायर एजुकेशन( the) हर साल विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी करता है. इस साल 2022 को लेकर जो रैंकिंग हुई है उसमें भारत के 71 विश्वविद्यालयों के नाम हैं. भारतीय विश्वविद्यालयों में सर्वोच्च रैंकिंग का स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को मिला है. जबकि सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थानों में आईआईटी इंदौर को चौथी रैंक मिली.
गुरुवार को जारी हुई रैंकिंग को लेकर आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर निलेश कुमार जैन ने बताया कि टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी इंदौर को 401 से 500 रैंकिंग के बीच का स्थान दिया गया है. यह भारतीय विश्वविद्यालयों में चौथे स्थान पर है. टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 93 देश और विभिन्न क्षेत्रों के 1500 से अधिक विश्वविद्यालय शामिल किए गए हैं, जो भारत के तमाम शिक्षा संस्थानों के लिहाज से भी गौरव की बात है.
ये भी पढ़ें - JNU कैंपस 6 सितंबर से छात्रों के लिए खुलेगा, RTPCR रिपोर्ट जरूरी
टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में शिक्षा के चार क्षेत्रों में एक शिक्षण संस्थान के प्रदर्शन को आंका जाता है. इसमें प्रमुख रूप से शिक्षण अनुसंधान ज्ञान हस्तांतरण और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण है. आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर निलेश कुमार जैन ने बताया कि आईआईटी इंदौर को इन तमाम पैमानों पर आंकने के बाद उसे रैंकिंग दी गई है. आईआईटी इंदौर के निदेशक ने दावा किया है कि संस्थान द्वारा अगले साल इस रैंकिंग में सुधार करने के और ज्यादा प्रयास किए जाएंगे.