भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology, Bhubaneswar) अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह (annual convocation) बुधवार को हाइब्रिड माध्यम मनाएगा. इस कार्यक्रम में कुछ छात्र व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे, जबकि महामारी के मद्देनजर कुछ ऑनलाइन शिरकत करेंगे.
संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर आरवी राजा कुमार ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति आभासी माध्यम (virtual mode) से मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. वहीं, IIT Bhubaneswar के निदेशक मंडल के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑफलाइन करेंगे.
आईआईटी निदेशक (IIT director) छात्रों को डिग्री सौंपेंगे. बता दें कि इस साल दीक्षांत समारोह के दौरान संस्थान 559 छात्रों को डिग्री प्रदान किया जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)