उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिली लड़कियों में दो की मौत हो गयी थी, जबकि एक लड़की अभी भी कानपुर के एक अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रही है. इस घटना में हत्या कारित करने वालों का पुलिस ने पता लगा लिया है. लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लड़कियों की हत्या एकतरफा प्यार में की गई. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक मुख्य आरोपी का साथी नाबालिग है. मुख्य आरोपी विनय ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उन्हें आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि घटना वाले दिन दो युवक खेतों से भागते हुए देखे गए थे. इस सूचना पर पुलिस ने तहकीकात करते हुए दोनों युवकों को पाठकपुरा चौराहे के पास से पकड़ लिया, जिसके बाद पूछताछ में उन दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया है. आईजी ने यह भी बताया इसमें एक युवक जिसका नाम विनय है, वहीं दूसरा विनय का साथी जो अभी नाबालिग है. फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं, उनसे पूछताछ चल रही है.
एकतरफा प्यार में हुई थी हत्या
लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि घटना को कबूल करते हुए विनय ने कहा कि वह इन तीनों लड़कियों में से एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन लड़की उसके प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं कर रही थी. जिससे गुस्से में आकर उसने उस लड़की को मारने की सोंची. उसने घर में गेहूं में डालने वाले कीटनाशक को पानी की बोतल में डालकर उसको पिलाने का प्लान बनाया. इस योजना पर काम करते हुए उसने दो बोतलों में पानी रखा, एक में शुद्ध पानी और एक में कीटनाशक मिला हुआ पानी.
विनय ने बताया कि उसने उस लड़की की दो अन्य सहेलियों से नमकीन दुकान से मंगवाई थी, पांचों लोगों ने नमकीन नमकीन खाई और कीटनाशक वाला पानी उन तीनों लड़कियों ने पी लिया. विनय ने बताया कि उस दौरान कीटनाशक मिला हुआ पानी पीने के लिए मना भी किया, लेकिन उन दो अन्य लड़कियों ने भी उस पानी को पी लिया. जिसके बाद तीनों लड़कियां मुंह से झाग निकालने लगा और वह बेहोश होने लगी. यह देख कर वह और उसका साथी डर गए. इस पर उन दोनों ने इन तीनों लड़कियों को खेत की मेढ़ से जाकर सरसों के खेत में लिटा दिया और मौके से भाग निकले.
लॉकडाउन के दौरान बढ़ीं थीं नजदीकियां
पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी विनय की नजदीकियां लॉकडाउन के दौरान बढ़ी थीं. जब वह खेतों में पानी लगाने आता था तो वह लड़की भी उसे वही मिलती थी. दोनों में बातचीत होती थी. इसी दौरान विनय इस लड़की को प्यार करने लगा था, लेकिन कुछ पारिवारिक वजहों के कारण लड़की विनय का प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं कर रही थी. विनय उस लड़की से उसका मोबाइल नंबर मांगता था, लेकिन लड़की मोबाइल नंबर नहीं दे रही थी. जिससे एकतरफा प्यार में परेशान विनय ने लड़की की हत्या करने की योजना बनाई, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि विनय ने बताया है कि वह दो अन्य लड़कियों को नहीं मारना चाहता था, लेकिन जिन लड़कियों की मौत हुई है उन्होंने जबर्दस्ती उस केमिकल युक्त पानी का सेवन किया था.
आगे की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पत्रकार वार्ता में आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सीडीआर के अनुसार गिरफ्तार विनय की लोकेशन उसी स्थान पर थी, जिस स्थान पर यह पूरा घटना हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि आगे कई अन्य पहलुओं पर जांच चल रही है. हालांकि घटना कारित करने वाले विनय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.