ETV Bharat / bharat

सितारों से सजे समारोह के साथ आईएफएफआई-2021 का आगाज - goa

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण शनिवार को यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर की शानदार प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ. इस दौरान बॉलीवुड सितारों के अलावा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत व अन्य लोग मौजूद थे.

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 8:25 AM IST

पणजी : भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण शनिवार को यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर की शानदार प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों की जमघट के बीच हुए उद्घाटन समारोह की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर और मनीष पॉल ने की.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, मौनी रॉय, रेसुल पुकुट्टी और परिणीति चोपड़ा जैसी फिल्मी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.

ठाकुर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य क्षेत्रीय फिल्म समारोहों को बढ़ावा देकर कंटेंट (विषय-वस्तु) निर्माण, विशेष रूप से क्षेत्रीय सिनेमा के क्षेत्र में भारत को 'पावरहाउस' बनाना है. उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य अपने युवाओं की अपार प्रतिभा का लाभ उठाकर भारत को दुनिया का पोस्ट-प्रोडक्शन हब बनाना है. हमारा लक्ष्य भारत को विश्व सिनेमा का केंद्र, फिल्म समारोहों के लिए एक गंतव्य और फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनाना है. आखिरकार, भारत कहानीकारों का देश है, संसाधनों का धनी है, आज दुनिया भारत की कहानी सुनना चाहती है.'

ये भी पढ़ें - काशी के वातावरण में शांति और सुकून महसूस होता है : अभिनेत्री भाग्यश्री

मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि गोवा में फिल्म की शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी प्रदान करने की दिशा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा, "इससे गोवा फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग का केंद्र बन जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि गोवा जल्द ही अपनी पूरी आबादी को पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने वाला पहला राज्य बन जाएगा.

मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि गोवा में फिल्म सिटी बनाने के लिए राज्य केंद्र के साथ चर्चा कर रहा है. समारोह में दिग्गज अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को 'इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला. ठाकुर, सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने उनका अभिनंदन किया.

(पीटीआई-भाषा)

पणजी : भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण शनिवार को यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर की शानदार प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों की जमघट के बीच हुए उद्घाटन समारोह की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर और मनीष पॉल ने की.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, मौनी रॉय, रेसुल पुकुट्टी और परिणीति चोपड़ा जैसी फिल्मी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.

ठाकुर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य क्षेत्रीय फिल्म समारोहों को बढ़ावा देकर कंटेंट (विषय-वस्तु) निर्माण, विशेष रूप से क्षेत्रीय सिनेमा के क्षेत्र में भारत को 'पावरहाउस' बनाना है. उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य अपने युवाओं की अपार प्रतिभा का लाभ उठाकर भारत को दुनिया का पोस्ट-प्रोडक्शन हब बनाना है. हमारा लक्ष्य भारत को विश्व सिनेमा का केंद्र, फिल्म समारोहों के लिए एक गंतव्य और फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनाना है. आखिरकार, भारत कहानीकारों का देश है, संसाधनों का धनी है, आज दुनिया भारत की कहानी सुनना चाहती है.'

ये भी पढ़ें - काशी के वातावरण में शांति और सुकून महसूस होता है : अभिनेत्री भाग्यश्री

मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि गोवा में फिल्म की शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी प्रदान करने की दिशा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा, "इससे गोवा फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग का केंद्र बन जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि गोवा जल्द ही अपनी पूरी आबादी को पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने वाला पहला राज्य बन जाएगा.

मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि गोवा में फिल्म सिटी बनाने के लिए राज्य केंद्र के साथ चर्चा कर रहा है. समारोह में दिग्गज अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को 'इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला. ठाकुर, सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने उनका अभिनंदन किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.