बेंगलुरु : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने (karnataka cm basavaraj bommai) विशेषज्ञों, वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर, सूचना मंत्री अश्वत्नारायण और राजस्व मंत्री आर अशोक भी शामिल हुए. बैठक के बाद सरकार ने संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं.
संशोधित दिशानिर्देश के मुताबिक किसी भी यात्री के नेगेटिव होने पर ही उसे एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जाएगा. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक गतिविधियां 15 जनवरी तक स्थगित कर दी गई हैं.
साथ ही सिनेमा हॉल, मॉल जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले छात्रों के माता-पिता को डबल टीका लगवाना होगा. सभी सरकारी कर्मियों को कोरोना की दोनों वैक्सीन लेनी होंगी. इतनी ही नहीं नए निर्देशों के अनुसार शादी- विवाह के समारोह में केवल 500 लोगों को ही शामिल होने की इजाजता होगी.
बैठक में फैसला लिया गया है कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए डेली टेस्टिंग को 60000 से बढ़ाकर एक लाख करेगी. कोविड जोनल टीमों और कोविड-19 कंट्रोल रूम को फिर से शुरू किया जाएगा. वहीं अस्पतालों में दवा की उपलब्धता की भी जांच की जाएगी.
पढ़ें - राज्य में जर्मनी मॉडल लॉकडाउन पर विचार कर रही कर्नाटक सरकार : आईटी मंत्री
राजस्व मंत्री आर अशोक ने मीडिया को बताया कि शांगरी-ला होटल में रुके पॉजिटिव मरीज के बारे में हमने क्रॉस चेक किया है. इसकी दो रिपोर्ट आई हैं- एक पॉजिटिव और एक नेगेटिव. इसकी जांच की जरूरत है.
बैठक के बाद राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि पुलिस आयुक्त को हाई ग्राउंड थाने में जांच कर लैब के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा गया है.
हवाईअड्डे पर कोविड टेस्ट इस तरह अनिवार्य किया जा रहा है कि यात्रियों को बोर्डिंग के समय ही अपना टेस्ट बुक करवाना होगा. उन्होंने कहा कि सभी 10 लापता यात्रियों का आज के पता लगा लिया जाएगा.