औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ( Union minister Raosaheb Danve) ने रविवार को कहा कि अगर उद्धव ठाकरे के स्वस्थ होने में समय लग रहा है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का प्रभार राज्य के शहरी विकास मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को सौंप दिया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ठाकरे की सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी गत 12 नवंबर को हुई थी और उन्हें दो दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. इस समय वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं और उन्होंने 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चले राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था.
ये भी पढ़ें - Maharashtra Governor vs MVA govt : शिवसेना सांसद का तंज, 'ज्यादा पढ़ रहे राज्यपाल, 'अपच' हो सकता है'
जालना-पुणे के बीच चालू हुई नयी ट्रेन सेवा से सफर कर औरंगाबाद रेलवे जंक्शन पहुंचे दानवे ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शिंदे सक्षम मंत्री हैं. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री और भाजपा के लोकसभा सदस्य दानवे ने कहा, 'मैं शिवसेना में परेशानी पैदा नहीं कर रहा हूं. मैं केवल इतना कह रहा हूं कि अगर उद्धव ठाकरे को ठीक होने में समय लग रहा है तो उन्हें मुख्यमंत्री का प्रभार शिंदे को सौंप देना चाहिए.'
(पीटीआई-भाषा)