हैदराबाद : तेलंगाना के सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) लगातार अपनी बातों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) और प्रदेश बीजेपी नेताओं पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत तो तुम मुझे जेल भेज दो. क्योंकि मैं अनिवार्य रूप से आपको जेल भेजूंगा. उन्होंने कहा कि उनके पास भाजपा की भ्रष्टाचार सूची (Corruption List Of BJP) है. सीएम केसीआर ने प्रगति भवन, हैदराबाद में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
तेलंगाना के सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) ने कहा कि अगर लोग चाहेंगे तो देश के लिए नई पार्टी बनाएंगे (Put Up A New Party For The Country). केसीआर ने कहा कि लोगों को आगे आना चाहिए, कोई बाधा नहीं डाल सकता. लोग सक्रिय होंगे तो नेता कदम आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फ्रंट (Political Front) की उम्मीद मत करो, इमेजिन फॉर पीपल फ्रंट बनना चाहिए. मैं भाजपा को हराने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाऊंगा. केसीआर ने कहा कि पूरे भारत में सभी राजनीतिक दलों को मोदी को सत्ता से खदेड़ना चाहिए.
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि राफेल जेट लड़ाकू (Rafel Jet fighters) विमानों को इंडोनेशिया ने कम कीमत पर खरीदा. मैं बीजेपी के भ्रष्टाचार पर दिल्ली में बैठक करूंगा. बीजेपी कर्नाटक, मध्य प्रदेश और मणिपुर राज्यों में बिना जीत के शासन कर रही है. उसने महाराष्ट्र में भी शासन करने की कोशिश की. उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद एनडीए पेट्रोल के दाम बढ़ाएगी.
पढ़ेंः मोदी-भाजपा पर भड़के केसीआर, पूछा-क्या ये आपकी पार्टी की संस्कृति है?
केसीआर ने आरोप लगाया कि मोदी ने ट्रंप का समर्थन करने के लिए अमेरिका में प्रचार किया. वो अमेरिका है या अहमदाबाद? क्या ये करना ठीक है? केसीआर ने आरोप लगाया कि भाजपा युवाओं में धार्मिक नफरत भड़का रही है. युवाओं को इस बारे में सोचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैंने तेलंगाना की तरह देश में परिवर्तन के लिए ही नए संविधान का प्रस्ताव रखा है. नया संविधान दलितों के लिए होगा. दलितों के आरक्षण को बढ़ाकर 19 प्रतिशत किया जाना चाहिए. दलित बंधु को पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए.