ETV Bharat / bharat

PM Modi in Rajya sabha : पीएम मोदी ने कहा, गांधी परिवार नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है? - राज्यसभा नेहरू सरनेम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. मोदी ने पूछा कि गांधी परिवार नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है (PM Modi in parliament).

PM Modi in Rajya sabha
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 5:37 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि यह सदियों पुराना देश... जन-जन की पीढ़ियों की परंपरा से बना हुआ देश है, यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है. अख़बारों में मैंने पढ़ा था कि 600 के करीब योजनाएं गांधी-नेहरू के नाम से हैं.

  • किसी कार्यक्रम में यदि नेहरू जी के नाम का उल्लेख नहीं होता है तो कुछ लोग के कान खड़े हो जाते हैं, लेकिन मुझे आश्चर्य होता है कि -

    “उनकी पीढ़ी का कोई भी सदस्य ‘नेहरू सरनेम’ रखने से क्यों डरता है?

    ‘नेहरू सरनेम’ रखने से क्या शर्मिंदगी है?” pic.twitter.com/4VpaKSzl50

    — Sambit Patra (@sambitswaraj) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुझे यह समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरती क्यों है? क्या शर्मंदगी है? इतना बड़ा व्यक्ति है तो शर्मंदगी क्या है? और आप हमारा हिसाब मांगते हो.

मोदी ने कहा कि इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया. 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी.

  • Some had problems with names of schemes of govt & Sanskrit words in the names. I read in a report that 600 govt schemes were in the Gandhi-Nehru family's name...I don't understand why people from their generation don't keep Nehru as their surname, what's the fear & shame?:PM Modi pic.twitter.com/Qd9bLP2Tu2

    — ANI (@ANI) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हमारे साथ है, कांग्रेस को बार-बार देश नकार रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने राज्यसभा में कहा था कि 60 वर्षों में कांग्रेस ने मजबूत बुनियाद बनाई. हो सकता है उनका इरादा मजबूत बुनियाद बनाने का रहा होगा, लेकिन 2014 में आकर हमने देखा कि कांग्रेस ने तो बीते 60 सालों में गड्ढे ही गड्ढे बनाए थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों का हाल यह रहा कि किसी भी चुनौती का स्थाई हल या समस्याओं का समाधान करना उनके व्यवहार में नहीं था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान जो बनी है वह हमारी सरकार के पुरुषार्थ के कारण बनी हैं. हम समस्याओं के स्थाई हल की दिशा में आगे बढ़ते रहे हैं. समस्याओं के स्थाई हल को महत्व देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने समस्याओं के टोकन समाधान का जिक्र करते हुए कहा कि पहले गुजरात में पेयजल की विकट समस्या थी, और ऐसी समस्याओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पानी की टंकी का उद्घाटन करने जाते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन हमने इस समस्या के स्थाई समाधान का रास्ता निकाला.

पढ़ें- PM Modi in Rajya Sabha : 'देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी'

पढ़ें- PM Modi In Rajya Sabha : पीएम का वार, बोले- जितना उछालोगे 'कीचड़', उतना ही खिलेगा 'कमल'

नई दिल्ली : राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि यह सदियों पुराना देश... जन-जन की पीढ़ियों की परंपरा से बना हुआ देश है, यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है. अख़बारों में मैंने पढ़ा था कि 600 के करीब योजनाएं गांधी-नेहरू के नाम से हैं.

  • किसी कार्यक्रम में यदि नेहरू जी के नाम का उल्लेख नहीं होता है तो कुछ लोग के कान खड़े हो जाते हैं, लेकिन मुझे आश्चर्य होता है कि -

    “उनकी पीढ़ी का कोई भी सदस्य ‘नेहरू सरनेम’ रखने से क्यों डरता है?

    ‘नेहरू सरनेम’ रखने से क्या शर्मिंदगी है?” pic.twitter.com/4VpaKSzl50

    — Sambit Patra (@sambitswaraj) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुझे यह समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरती क्यों है? क्या शर्मंदगी है? इतना बड़ा व्यक्ति है तो शर्मंदगी क्या है? और आप हमारा हिसाब मांगते हो.

मोदी ने कहा कि इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया. 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी.

  • Some had problems with names of schemes of govt & Sanskrit words in the names. I read in a report that 600 govt schemes were in the Gandhi-Nehru family's name...I don't understand why people from their generation don't keep Nehru as their surname, what's the fear & shame?:PM Modi pic.twitter.com/Qd9bLP2Tu2

    — ANI (@ANI) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हमारे साथ है, कांग्रेस को बार-बार देश नकार रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने राज्यसभा में कहा था कि 60 वर्षों में कांग्रेस ने मजबूत बुनियाद बनाई. हो सकता है उनका इरादा मजबूत बुनियाद बनाने का रहा होगा, लेकिन 2014 में आकर हमने देखा कि कांग्रेस ने तो बीते 60 सालों में गड्ढे ही गड्ढे बनाए थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों का हाल यह रहा कि किसी भी चुनौती का स्थाई हल या समस्याओं का समाधान करना उनके व्यवहार में नहीं था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान जो बनी है वह हमारी सरकार के पुरुषार्थ के कारण बनी हैं. हम समस्याओं के स्थाई हल की दिशा में आगे बढ़ते रहे हैं. समस्याओं के स्थाई हल को महत्व देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने समस्याओं के टोकन समाधान का जिक्र करते हुए कहा कि पहले गुजरात में पेयजल की विकट समस्या थी, और ऐसी समस्याओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पानी की टंकी का उद्घाटन करने जाते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन हमने इस समस्या के स्थाई समाधान का रास्ता निकाला.

पढ़ें- PM Modi in Rajya Sabha : 'देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी'

पढ़ें- PM Modi In Rajya Sabha : पीएम का वार, बोले- जितना उछालोगे 'कीचड़', उतना ही खिलेगा 'कमल'

Last Updated : Feb 9, 2023, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.