श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने पुलवामा जिले में एक निजी समारोह में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा जब तक हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, यहां के हालात नहीं सुधरेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में हालात अच्छे रहें, तो मजदूरों को यहां से नहीं निकाला जाएगा.
सरकारी बलों की नए सिरे से तैनाती के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में यहां सरकारी बलों की संख्या में वृद्धि की है, जो यहां कोई नई बात नहीं है, लेकिन मैरिज हॉल और सामुदायिक केंद्रों में सुरक्षा बलों को तैनात करना एक अच्छा विचार नहीं है.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को स्थानांतरित करना बेहतर होगा. नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख ने कहा कि 2026 में पूरे देश में परिसीमन लागू कर दिया जाएगा, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे जम्मू-कश्मीर में समय से पहले लागू करने का फैसला किया जो हमें समझ नहीं आ रहा है.
उन्होंने कहा, 'मैं भी परिसीमन का सदस्य हूं, लेकिन मुझे अभी तक आमंत्रित नहीं किया गया है.' फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'जब तक हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, यहां के हालात नहीं सुधरेंगे.'
पढ़ें - पाकिस्तानी मरीन ने भारतीय नाव पर की फायरिंग, एक की मौत
उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक चार युद्ध हो चुके हैं, लेकिन फिर भी यहां के हालात नहीं सुधरे. अगर भारत, चीन से बात कर सकता है, तो पाकिस्तान से क्यों नहीं?