नई दिल्ली: ओडिशा से कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उलाका (Congress MP from Odisha Saptagiri Ulaka) ने सोमवार को कहा कि अगर द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव जीत जाती हैं तो उन्हें खुशी होगी. उलाका ने 'ईटीवी भारत' से नई दिल्ली में एक विशेष साक्षात्कार में कहा, 'अगर वह (राष्ट्रपति) चुनाव जीतती हैं, तो हमें बहुत खुशी होगी.' राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले उलाका ने कहा कि मुर्मू को रायसीना हिल्स में आना चाहिए, उन्हें चुनाव जीतना चाहिए.
ओडिशा के कोरापुट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद उलाका ने कहा कि कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग हो सकती है. उलाका ने कहा, 'इस बार बहुत कड़ा चुनाव होगा. यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. चूंकि किसी राजनीतिक दल की तरफ से कोई व्हिप या निर्देश नहीं है, इसलिए क्रॉस वोटिंग की संभावना ज्यादा है. बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों में क्रॉस वोटिंग हो सकती है जहां यशवंत सिन्हा (विपक्षी उम्मीदवार) लंबे समय से बहुत सक्रिय थे.'
उलाका ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए उत्साहित था. यह न केवल मेरा वोट है, बल्कि यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 16 लाख लोगों का वोट है.' विपक्ष को डर है कि ओडिशा, असम और अन्य कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग हो सकती है. देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव में मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बीच है.
पढ़ें- Presidential Election 2022: जानिए क्या होता है वोट मूल्य, किस राज्य की वोट वैल्यू सबसे ज्यादा