ETV Bharat / bharat

श्रीनगर-बारामूला एनएच पर मिली आईईडी, सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय - jammu kashmir security forces

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह एक संदिग्ध वस्तु मिली. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 4:44 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सोमवार को सुरक्षा बलों को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिली जिसे उन्होंने निष्क्रिय कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु मिली थी. खबर पाकर स्थानीय पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह एक संदिग्ध वस्तु मिली थी. खबर पाकर राष्ट्रीय राइफल्स, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. इस बीच वस्तु का पता लगाने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया और बीडीएस की मदद से इसे नष्ट कर दिया गया. अधिकारी ने बताया, "बम निरोधक दस्ते के तुरंत पहुंचने के बाद संदिग्ध वस्तु के बारे में पता लगाया कि वह कुछ और नहीं बल्कि आईईडी थी. अधिकारियों ने कहा, "बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया, जिसके बाद व्यस्त राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया."

पाक घुसपैठिये को मार गिराया : इधर, बीएसएफ ने सोमवार को कहा कि जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया. बीएसएफ जवानों ने 30-31 जुलाई की मध्यरात्रि में, अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी और एक घुसपैठिए को बीएसएफ बाड़ की ओर आते देखा गया. बीएसएफ ने कहा, "जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया."

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : लापता जवान की तलाश जारी, लोगों से पूछताछ की गई, कॉल रिकॉर्ड खंगाले गए

कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से की खुदकुशी : जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल ने रविवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब्दुल हामिद मीर राजबाग इलाके में एक होटल में तैनात था. इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है. अधिकारियों ने बताया कि मीर ने शाम को करीब पौने आठ बजे खुद को कथित तौर पर गोली मार ली. कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सोमवार को सुरक्षा बलों को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिली जिसे उन्होंने निष्क्रिय कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु मिली थी. खबर पाकर स्थानीय पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह एक संदिग्ध वस्तु मिली थी. खबर पाकर राष्ट्रीय राइफल्स, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. इस बीच वस्तु का पता लगाने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया और बीडीएस की मदद से इसे नष्ट कर दिया गया. अधिकारी ने बताया, "बम निरोधक दस्ते के तुरंत पहुंचने के बाद संदिग्ध वस्तु के बारे में पता लगाया कि वह कुछ और नहीं बल्कि आईईडी थी. अधिकारियों ने कहा, "बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया, जिसके बाद व्यस्त राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया."

पाक घुसपैठिये को मार गिराया : इधर, बीएसएफ ने सोमवार को कहा कि जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया. बीएसएफ जवानों ने 30-31 जुलाई की मध्यरात्रि में, अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी और एक घुसपैठिए को बीएसएफ बाड़ की ओर आते देखा गया. बीएसएफ ने कहा, "जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया."

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : लापता जवान की तलाश जारी, लोगों से पूछताछ की गई, कॉल रिकॉर्ड खंगाले गए

कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से की खुदकुशी : जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल ने रविवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब्दुल हामिद मीर राजबाग इलाके में एक होटल में तैनात था. इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है. अधिकारियों ने बताया कि मीर ने शाम को करीब पौने आठ बजे खुद को कथित तौर पर गोली मार ली. कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jul 31, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.