ETV Bharat / bharat

बीजापुर के मिरतुर में आईईडी ब्लास्ट, एक महिला घायल - बीजापुर आईईडी विस्फोट में महिला घायल

बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट हुआ (IED blast in Bijapur ) है. इस धमाके में एक महिला घायल हो गई (IED blast in Mirtur area of Bijapur) है. घायल महिला सोमली हेमला का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी ( woman Somli Hemla injured in Bijapur IED blast) है. मिरतुर इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी है.

IED blast in Bijapur
बीजापुर के मिरतुर में आईईडी ब्लास्ट
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 4:42 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों की साजिश की वजह से एक महिला घायल हो (IED blast in Bijapur ) गई. बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी को जंगल में प्लांट किया था. जिसकी चपेट में आने से एक महिला घायल हो (IED blast in Mirtur area of Bijapur) गई. जिसका इलाज नेलसनारा अस्पताल में जारी है. घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. यह घटना जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र की ( woman Somli Hemla injured in Bijapur IED blast) है.

IED की चपेट में आई सोमली हेमला: पुलिस के मुताबिक केतुलनार की रहने वाली महिला सोमली हेमला मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गई थी. मवेशियों को चराकर वह पगडंडियों के रास्ते लौट रही थी. तभी गांव के नजदीक केतुलनार चौक के पास एक आईईडी में जोरदार धमाका हुआ. उसका पैर IED पर पड़ गया था. जिससे ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में महिला सोमली हेमला बुरी तरह घायल हो गई. धमाके की आवाज सुनकर मौके पर और भी गांव वाले आ गए. इसके बाद आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी महिला का इलाज नेलसनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. उसकी स्थिति पहले से बेहतर बताई (Security forces increased search in Mirtur of bijapur) जा रही है.

ये भी पढ़ें: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल

सुरक्षाबलों ने इलाके में शुरू की सर्चिंग: घटना की सूचना के बाद इलाके में तुरंत सुरक्षाबलों की टीम पहुंची. इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए यहां आईईडी प्लांट किया था. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन मानसून से नक्सली बैकफुट पर हैं. लाल आतंक को पस्त होता देख नक्सली बौखला गए हैं. इसलिए वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों की साजिश की वजह से एक महिला घायल हो (IED blast in Bijapur ) गई. बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी को जंगल में प्लांट किया था. जिसकी चपेट में आने से एक महिला घायल हो (IED blast in Mirtur area of Bijapur) गई. जिसका इलाज नेलसनारा अस्पताल में जारी है. घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. यह घटना जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र की ( woman Somli Hemla injured in Bijapur IED blast) है.

IED की चपेट में आई सोमली हेमला: पुलिस के मुताबिक केतुलनार की रहने वाली महिला सोमली हेमला मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गई थी. मवेशियों को चराकर वह पगडंडियों के रास्ते लौट रही थी. तभी गांव के नजदीक केतुलनार चौक के पास एक आईईडी में जोरदार धमाका हुआ. उसका पैर IED पर पड़ गया था. जिससे ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में महिला सोमली हेमला बुरी तरह घायल हो गई. धमाके की आवाज सुनकर मौके पर और भी गांव वाले आ गए. इसके बाद आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी महिला का इलाज नेलसनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. उसकी स्थिति पहले से बेहतर बताई (Security forces increased search in Mirtur of bijapur) जा रही है.

ये भी पढ़ें: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल

सुरक्षाबलों ने इलाके में शुरू की सर्चिंग: घटना की सूचना के बाद इलाके में तुरंत सुरक्षाबलों की टीम पहुंची. इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए यहां आईईडी प्लांट किया था. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन मानसून से नक्सली बैकफुट पर हैं. लाल आतंक को पस्त होता देख नक्सली बौखला गए हैं. इसलिए वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं

Last Updated : Jul 19, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.