ETV Bharat / bharat

50 साल पहले चोरी हुई देवी पार्वती की प्रतिमा अमेरिका में मिली, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 9:56 PM IST

तमिलनाडु के नंदनपुरेश्वर सिवन मंदिर से 50 वर्ष पूर्व चोरी हुई देवी पार्वती की प्रतिमा न्यूयॉर्क में मिली है. जांच में पता चला कि यह प्रतिमा बोनहम्सो नीलामी घर में है.

Goddess Parvati Idol found america
देवी पार्वती प्रतिमा अमेरिका मिली

चेन्नई: तमिलनाडु में कुंभकोणम शहर के थंडाथोट्टम स्थित नंदनपुरेश्वर सिवन मंदिर से करीब 50 साल पहले चोरी हुई देवी पार्वती की प्रतिमा अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिली है. तमिलनाडु के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के प्रतिमा प्रकोष्ठ ने सोमवार को यह जानकारी दी. सीआईडी ने बताया कि प्रतिमा न्यूयॉर्क के बोनहम्सो नीलामी घर से मिली है.

इसने बताया कि प्रतिमा के चोरी होने की शिकायत वर्ष 1971 में स्थानीय पुलिस से की गई थी और प्रतिमा प्रकोष्ठ ने के. वासु नामक व्यक्ति की शिकायत पर फरवरी 2019 में प्राथमिकी दर्ज की तथा तब से मामला लंबित है. सीआईडी ने बताया कि इस मामले पर ध्यान हाल में तब गया जब प्रतिमा प्रकोष्ठ की निरीक्षक एम.चित्रा ने जांच शुरू की और उन्होंने विदेश के विभिन्न संग्रहालयों तथा नीलामी घरों में देवी पार्वती की चोल काल की प्रतिमाओं संबंधी जानकारी एकत्र करनी शुरू की. गहन जांच के बाद चित्रा ने बताया कि चोरी गई प्रतिमा बोनहम्सो नीलामी घर में है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: चोल रानी सेम्बियन महादेवी की गायब हुई मूर्ति वॉशिंगटन के संग्रहालय में मिली

प्रतिमा प्रकोष्ठ के मुताबिक, 12वीं सदी में चोल शासन के दौरान तांबा मिश्रित धातु से बनी प्रतिमा की लंबाई 52 सेंटीमीटर है और इसकी कीमत करीब 1,68,26,143 रुपये है. दक्षिण भारत में पार्वती को उमा के नाम से भी पूजा जाता है और उनकी प्रतिमा आमतौर पर खड़ी अवस्था में होती है. सीआईडी के प्रतिमा प्रकोष्ठ के पुलिस महानिदेशक जयंत मुरली के मुताबिक उनकी टीम ने प्रतिमा को वापस लाने के लिए कागजात तैयार कर लिए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई: तमिलनाडु में कुंभकोणम शहर के थंडाथोट्टम स्थित नंदनपुरेश्वर सिवन मंदिर से करीब 50 साल पहले चोरी हुई देवी पार्वती की प्रतिमा अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिली है. तमिलनाडु के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के प्रतिमा प्रकोष्ठ ने सोमवार को यह जानकारी दी. सीआईडी ने बताया कि प्रतिमा न्यूयॉर्क के बोनहम्सो नीलामी घर से मिली है.

इसने बताया कि प्रतिमा के चोरी होने की शिकायत वर्ष 1971 में स्थानीय पुलिस से की गई थी और प्रतिमा प्रकोष्ठ ने के. वासु नामक व्यक्ति की शिकायत पर फरवरी 2019 में प्राथमिकी दर्ज की तथा तब से मामला लंबित है. सीआईडी ने बताया कि इस मामले पर ध्यान हाल में तब गया जब प्रतिमा प्रकोष्ठ की निरीक्षक एम.चित्रा ने जांच शुरू की और उन्होंने विदेश के विभिन्न संग्रहालयों तथा नीलामी घरों में देवी पार्वती की चोल काल की प्रतिमाओं संबंधी जानकारी एकत्र करनी शुरू की. गहन जांच के बाद चित्रा ने बताया कि चोरी गई प्रतिमा बोनहम्सो नीलामी घर में है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: चोल रानी सेम्बियन महादेवी की गायब हुई मूर्ति वॉशिंगटन के संग्रहालय में मिली

प्रतिमा प्रकोष्ठ के मुताबिक, 12वीं सदी में चोल शासन के दौरान तांबा मिश्रित धातु से बनी प्रतिमा की लंबाई 52 सेंटीमीटर है और इसकी कीमत करीब 1,68,26,143 रुपये है. दक्षिण भारत में पार्वती को उमा के नाम से भी पूजा जाता है और उनकी प्रतिमा आमतौर पर खड़ी अवस्था में होती है. सीआईडी के प्रतिमा प्रकोष्ठ के पुलिस महानिदेशक जयंत मुरली के मुताबिक उनकी टीम ने प्रतिमा को वापस लाने के लिए कागजात तैयार कर लिए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.