ETV Bharat / bharat

समुद्र में फंसे 12 लोगों के लिए मसीहा बने भारतीय तट रक्षक, ऐसे हुआ रेस्क्यू - ICG rescue umargam gujarat

भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard-आईसीजी) अक्सर आपदा के क्षणों में मसीहा बन कर सामने आते हैं. ऐसा ही हुआ गुजरात में जब समुद्र में फंसे व्यापारिक पोत पर सवार 12 लोगों को बचाने में आईसीजी के जवानों ने अहम भूमिका निभाई.

भारतीय तट रक्षक
भारतीय तट रक्षक
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात के उमरगाम तट के पास भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के समन्वय से एक व्यापारिक पोत ने एक अन्य संकटग्रस्त व्यापारिक पोत के चालक दल के 12 सदस्यों को बचा लिया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुंबई में आईसीजी के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को जानकारी मिली कि व्यापारिक पोत कंचन, चालक दल के 12 सदस्यों के साथ गुजरात के वलसाड में उमरगाम के निकट फंस गया है. पोत में दूषित ईंधन के कारण इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया था और बिजली चली गई थी.

इसके बाद गुरुवार को आईसीजी ने एक बयान में बताया कि एमआरसीसी ने कंचन की मदद करने के मकसद से उसके आस-पास मौजूद सभी पोतों का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा जाल को सक्रिय किया. उसने बताया कि कंचन के पास मौजूद व्यापारिक पोत हरमीज ने तत्काल जवाब दिया और वह तुरंत कंचन की ओर मुड़ गया.

आईसीजी ने कहा, क्षेत्र में मौसम खराब था और 50 समुद्री मील की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं और लहरें तीन-3.5 मीटर की ऊंचाई तक उठ रही थीं... हरमीज ने मुश्किलों के बावजूद बुधवार रात चलाए गए एक साहसिक अभियान में कंचन के चालक दल के सभी 12 सदस्यों को बचा लिया.

संकटग्रस्त व्यापारिक पोत के चालक दल के 12 सदस्यों का रेस्क्यू
संकटग्रस्त व्यापारिक पोत के चालक दल के 12 सदस्यों का रेस्क्यू

यह भी पढ़ें- बंद हाईवे पर फंसी गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी SDRF

आईसीजी ने बताया कि इसके साथ ही, नौवहन महानिदेशक ने कंचन की सहायता के लिए अपने आपातकालीन पोत 'वाटर लिली' को तैनात किया है. उसने बताया कि जहाज के मालिकों ने दो टग बोट भी तैनात किए गए हैं, जिनके बृहस्पतिवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : गुजरात के उमरगाम तट के पास भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के समन्वय से एक व्यापारिक पोत ने एक अन्य संकटग्रस्त व्यापारिक पोत के चालक दल के 12 सदस्यों को बचा लिया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुंबई में आईसीजी के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को जानकारी मिली कि व्यापारिक पोत कंचन, चालक दल के 12 सदस्यों के साथ गुजरात के वलसाड में उमरगाम के निकट फंस गया है. पोत में दूषित ईंधन के कारण इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया था और बिजली चली गई थी.

इसके बाद गुरुवार को आईसीजी ने एक बयान में बताया कि एमआरसीसी ने कंचन की मदद करने के मकसद से उसके आस-पास मौजूद सभी पोतों का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा जाल को सक्रिय किया. उसने बताया कि कंचन के पास मौजूद व्यापारिक पोत हरमीज ने तत्काल जवाब दिया और वह तुरंत कंचन की ओर मुड़ गया.

आईसीजी ने कहा, क्षेत्र में मौसम खराब था और 50 समुद्री मील की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं और लहरें तीन-3.5 मीटर की ऊंचाई तक उठ रही थीं... हरमीज ने मुश्किलों के बावजूद बुधवार रात चलाए गए एक साहसिक अभियान में कंचन के चालक दल के सभी 12 सदस्यों को बचा लिया.

संकटग्रस्त व्यापारिक पोत के चालक दल के 12 सदस्यों का रेस्क्यू
संकटग्रस्त व्यापारिक पोत के चालक दल के 12 सदस्यों का रेस्क्यू

यह भी पढ़ें- बंद हाईवे पर फंसी गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी SDRF

आईसीजी ने बताया कि इसके साथ ही, नौवहन महानिदेशक ने कंचन की सहायता के लिए अपने आपातकालीन पोत 'वाटर लिली' को तैनात किया है. उसने बताया कि जहाज के मालिकों ने दो टग बोट भी तैनात किए गए हैं, जिनके बृहस्पतिवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.