नई दिल्ली : गुजरात के उमरगाम तट के पास भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के समन्वय से एक व्यापारिक पोत ने एक अन्य संकटग्रस्त व्यापारिक पोत के चालक दल के 12 सदस्यों को बचा लिया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुंबई में आईसीजी के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को जानकारी मिली कि व्यापारिक पोत कंचन, चालक दल के 12 सदस्यों के साथ गुजरात के वलसाड में उमरगाम के निकट फंस गया है. पोत में दूषित ईंधन के कारण इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया था और बिजली चली गई थी.
इसके बाद गुरुवार को आईसीजी ने एक बयान में बताया कि एमआरसीसी ने कंचन की मदद करने के मकसद से उसके आस-पास मौजूद सभी पोतों का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा जाल को सक्रिय किया. उसने बताया कि कंचन के पास मौजूद व्यापारिक पोत हरमीज ने तत्काल जवाब दिया और वह तुरंत कंचन की ओर मुड़ गया.
-
@IndiaCoastGuard rescues 12 crew of MV Kanchan in distress off Umargam, #Gujarat
— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) July 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Emergency Towing Vessel (ETV) Water Lily has also been deployed by DG Shipping, Mumbai for assisting the stranded vessel.
Details: https://t.co/k28pb8hb5o pic.twitter.com/LgkcBbbEVv
">@IndiaCoastGuard rescues 12 crew of MV Kanchan in distress off Umargam, #Gujarat
— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) July 22, 2021
Emergency Towing Vessel (ETV) Water Lily has also been deployed by DG Shipping, Mumbai for assisting the stranded vessel.
Details: https://t.co/k28pb8hb5o pic.twitter.com/LgkcBbbEVv@IndiaCoastGuard rescues 12 crew of MV Kanchan in distress off Umargam, #Gujarat
— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) July 22, 2021
Emergency Towing Vessel (ETV) Water Lily has also been deployed by DG Shipping, Mumbai for assisting the stranded vessel.
Details: https://t.co/k28pb8hb5o pic.twitter.com/LgkcBbbEVv
आईसीजी ने कहा, क्षेत्र में मौसम खराब था और 50 समुद्री मील की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं और लहरें तीन-3.5 मीटर की ऊंचाई तक उठ रही थीं... हरमीज ने मुश्किलों के बावजूद बुधवार रात चलाए गए एक साहसिक अभियान में कंचन के चालक दल के सभी 12 सदस्यों को बचा लिया.
यह भी पढ़ें- बंद हाईवे पर फंसी गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी SDRF
आईसीजी ने बताया कि इसके साथ ही, नौवहन महानिदेशक ने कंचन की सहायता के लिए अपने आपातकालीन पोत 'वाटर लिली' को तैनात किया है. उसने बताया कि जहाज के मालिकों ने दो टग बोट भी तैनात किए गए हैं, जिनके बृहस्पतिवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है.
(पीटीआई-भाषा)