ETV Bharat / bharat

मंच से गिरे आईबी अधिकारी की इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : May 19, 2022, 8:49 AM IST

Updated : May 19, 2022, 4:59 PM IST

हैदराबाद के एक सभागार में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते समय बुधवार को मंच से अनायास गिर जाने से खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक सहायक निदेशक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

IB officer dies after accidentally falling off stage
मंच से गिरे आईबी अधिकारी की इलाज के दौरान मौत

हैदराबाद : हैदराबाद के एक सभागार में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते समय बुधवार को मंच से अनायास गिर जाने से खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक सहायक निदेशक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब तेलंगाना पुलिस की आईएसडब्ल्यू (खुफिया सुरक्षा शाखा), आईबी और अन्य पुलिस अधिकारियों का एक दल उस स्थान की सुरक्षा कर रहा था, जहां 20 मई को होने वाले एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को शामिल होना है.

मंच से गिरे आईबी अधिकारी की इलाज के दौरान मौत

पढ़ें: Bhopal RKDF fraud: हैदराबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए डिग्री के सौदागर, वाइस चांसलर और पूर्व वाइस चांसलर अरेस्ट
इक्यावन वर्षीय आईबी अधिकारी कुमार ए बिहार के रहने वाले थे. वह सभागार की तस्वीरें ले रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह मंच से नीचे गिर गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके सिर में अंदरूनी चोटें आई थीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद उपराष्ट्रपति ने कुमार की मौत पर शोक व्यक्त किया.

हैदराबाद : हैदराबाद के एक सभागार में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते समय बुधवार को मंच से अनायास गिर जाने से खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक सहायक निदेशक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब तेलंगाना पुलिस की आईएसडब्ल्यू (खुफिया सुरक्षा शाखा), आईबी और अन्य पुलिस अधिकारियों का एक दल उस स्थान की सुरक्षा कर रहा था, जहां 20 मई को होने वाले एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को शामिल होना है.

मंच से गिरे आईबी अधिकारी की इलाज के दौरान मौत

पढ़ें: Bhopal RKDF fraud: हैदराबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए डिग्री के सौदागर, वाइस चांसलर और पूर्व वाइस चांसलर अरेस्ट
इक्यावन वर्षीय आईबी अधिकारी कुमार ए बिहार के रहने वाले थे. वह सभागार की तस्वीरें ले रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह मंच से नीचे गिर गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके सिर में अंदरूनी चोटें आई थीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद उपराष्ट्रपति ने कुमार की मौत पर शोक व्यक्त किया.

Last Updated : May 19, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.