लखनऊ : मॉडलिंग और फिल्मों की दुनिया में नाम कमाने के इच्छुक आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया है. अभिषेक सिंह अलग-अलग कारणों से ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बने रहते हैं. गुजरात चुनाव के वक्त अभिषेक सिंह ने इंस्टाग्राम पर बतौर पर्यवेक्षक अपनी फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने उनका ड्यूटी से हटा दिया था. इसी साल उनको कामों में लापरवाही और कुछ अन्य कर्म से निलंबित भी किया गया है. इस्तीफा देने के दौरान भी निलंबित ही हैं. आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह अखिलेश सरकार में विद्रोही तेवर अपनाने वाली आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं.
यूपी कॉडर के वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. अभिषेक सिंह फरवरी 2023 से निलंबित हैं. नियुक्ति विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अभिषेक को एक्टिंग का शौक है. वह कुछ फिल्मों में काम भी कर चुके हैं. माना जा रहा है कि इसके चलते ही उन्होंने नौकरी इस्तीफा दिया है
अभिषेक को वर्ष 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी. वर्ष 2018 में प्रतिनियुक्ति अवधि दो साल के लिए बढ़ा दी गई, लेकिन इस दौरान भी वह मेडिकल लीव पर चले गए. इसलिए दिल्ली सरकार ने उन्हें 19 मार्च 2020 को मूल कैडर यूपी वापस भेज दिया. इसके बाद उन्होंने यूपी में लंबे समय तक ज्वाॅइनिंग नहीं दी. नियुक्ति विभाग ने उनका पक्ष मांगा तो इतनी लंबी अवधि तक अनुपस्थित रहने का कोई उत्तर भी नहीं दिया. 30 जून 2022 को उन्होंने यूपी में ज्वाॅइनिंग दी थी.
गुजरात विधानसभा चुनाव में चर्चा मिली : गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अभिषेक सिंह को काफी चर्चा मिली थी. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग भेजी गई प्रेक्षकों की सूची में उनका नाम शामिल किया गया. उन्होंने प्रेक्षक ड्यूटी का कार्यभार भी ग्रहण किया, लेकिन वहां चर्चा में आ गए. पर्यवेक्षक तैनात रहने के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की. निर्वाचन आयोग ने आचरण उचित न मिलने के कारण 18 नवंबर 2022 को उन्हें प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया. ड्यूटी से हटाने के बाद अभी तक अभिषेक ने नियुक्ति विभाग में अपनी आमद नहीं कराई.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के 'खास' रहे IAS अफसर का इस्तीफा मंजूर, बताई जा रही यह वजह
आईएएस विद्या भूषण का इस्तीफा मंजूर, शासन में वीआरएस की कई एप्लीकेशन लंबित