रायपुर: छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में ईडी लगातार कार्रवाई कर रहा है. बीते 22 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार किया था. उसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेजा था. मंगलवार 25 जुलाई को रायपुर की कोर्ट में ईडी ने रानू साहू को पेश किया. अदालत ने रानू साहू को चार अगस्त कर जेल भेज दिया है.
अदालत में रानू साहू की पेशी के बाद क्या हुआ ?: रायपुर की कोर्ट में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में आईएएस रानू साहू को पेश किया गया. उनकी पेशी के वक्त रानू साहू के वकील और ईडी के वकील मौजूद थे. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से रानू साहू की रिमांड नहीं मांगी. प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ पूरी होने का हवाला दिया. उसके बाद कोर्ट ने रानू साहू को 4 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
रानू साहू की संपत्ति पर भी कसा शिकंजा: ईडी ने IAS रानू साहू की संपत्ति पर भी शिकंजा कसा है. ईडी ने उनकी पांच करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है. जिसकी जांच की जा रही है.
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में कितने लोगों पर हुई कार्रवाई: इससे पहले छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी स्कैम में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की अधिकारी रही सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद आईएएस रानू साहू पर कार्रवाई हुई. धन शोधन अधिनियम के तहत ईडी ने सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, सुनील अग्रवाल और समीर विश्नोई की संपत्तियों को कुर्क किया था.