हैदराबाद: तेलंगाना के सीएम केचंद्रशेखर राव (KCR) ने कर्नाटक में धार्मिक संघर्ष पैदा करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जातियों और धर्मों के साथ टकराव पैदा करना अच्छा नहीं है. केंद्र में सद्गुणों के साथ काम करने वाली सरकार होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि, खून की आखिरी बूंद बहाकर भी मैं देश को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करूंगा.
ये बातें उन्होंने सिद्दीपेट जिले में मल्लाना सागर परियोजना के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करने के बाद कहीं. वहीं उन्होंने कर्नाटक पर बात करते हुए कहा कि देश में घृणित चीजें हो रही हैं. पिछली सरकारों के प्रयासों से बैंगलोर भारत का सिलिकॉन सिटी बन गया था, लेकिन सांप्रदायिक संघर्ष के कारण शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए.
दरअसल मुख्यमंत्री सिद्दीपेट जिले के तुक्कापुर में मल्लाना सागर जलाशय(mallana sagar reservoir) का भी उद्घाटन करने पहुंचे थे जिसका निर्माण कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से तेलंगाना कभी सूखे का सामना नहीं करेगा. यह न्यू तेलंगाना में सबसे बड़ा जलाशय है. सीएम केसीआर ने इस प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित किया.
यह भी पढ़ें-CM केसीआर और प्रकाश राज की मुलाकात से एक्टर को राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें तेज
इसके साथ ही उन्होंने हवाई दृश्य से परियोजना का अवलोकन किया एवं इस परियोजना में काम करने वाले श्रमिकों और इंजीनियरों का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया. बाद में वे सिद्दीपेट जिले के कोमुरावेली मल्लन्ना मंदिर गए और मल्लान्ना सागर के पानी से भगवान मल्लाना का अभिषेक किया.