नई दिल्ली : टीएमसी और राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद दिनेश त्रिवेदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर रहे हैं. त्रिवेदी ने कहा कि जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की गाड़ी पर हमला हुआ तो मैंने उसकी आलोचना की. परन्तु पार्टी (TMC) ने मेरी आलोचना की.
उन्होंने कहा कि जब मैंने भ्रष्टाचार की आलोचना की तो पार्टी ने मेरी आलोचना की. जिस चीज के लिए पार्टी बनाई गई थी, वो अब नहीं रही. अब कुछ और ज्यादा जरूरी हो गया है.
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर त्रिवेदी ने कहा कि मैं भाजपा और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आभारी हूं, क्योंकि मुझे बताया गया है कि भाजपा में मेरा स्वागत है. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, लेकिन मुझे अभी वक्त चाहिए, जिससे खुद को स्थापित कर सकूं.
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र की बागडोर अच्छे हाथों में है, जिससे दुनिया में भारत को नई पहचान मिली है.
राज्य सभा से अपने इस्तीफे का कारण पूछे जाने पर त्रिवेदी ने कहा कि कल सुबह मैंने सोचा नहीं था कि दोपहर में इस्तीफा दे दूंगा. बंगाल में जो माहौल है, वहां पर काम करना मुश्किल हो रहा है. इसलिए मैंने इस्तीफा देना सही समझा.
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेल मंत्री त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा और घुटन का हवाला देते हुए शुक्रवार को राज्य सभा में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की. हालांकि आसन की तरफ से उनकी इस पेशकश को यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि इसके लिए उन्हें समुचित तरीका अपनाना पड़ेगा.