ETV Bharat / bharat

राजस्थान : युवती को उठा ले गया लकड़बग्घा, अभी तक कोई सुराग नहीं - राजस्थान खबर

राजस्थान के अलवर के बानसूर में एक 22 वर्षीय युवती को लकड़बग्घा द्वारा उठा ले जाने का मामला सामने आया है. मामला गांव हमीरपुर के पास ढोलाया की ढाणी का है.

22 साल की युवती को उठा ले गया लकड़बग्घा
22 साल की युवती को उठा ले गया लकड़बग्घा
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:53 PM IST

बानसूर : राजस्थान के अलवर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शौच करने गई एक युवती को बघेरा (लकड़बग्घा) उठा ले गया. घटना की जानकारी के बाद युवती की तलाश के लिए अलवर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन की मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा है. मौके पर पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

बताया जा रहा है कि युवती अपनी दूसरी बहन के साथ पहाड़ी की तलहटी पर शौच करने गई थी, जहां सुमन को लकड़बग्धा उठा ले गया. जिसके बाद सुमन की बहन चिल्लाती हुई घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. हमीरपुर सरपंच ने तुरंत प्रभाव से उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी.

हमीरपुर चौकी इंचार्ज ने क्या कहा...

अधिकारियों के निर्देशन पर वन विभाग की टीम और हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जानकारी ली. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा. मौके से कुछ ही दूरी पर युवती सुमन का दुपट्टा, उसकी चप्पल और सूट का टुकड़ा मिला, जिसके आधार पर युवती सुमन की तलाश की जा रही है.

पढ़ें : घर के बाहर सो रहा था पालतू कुत्ता, दबे पांव आए तेंदुए ने बनाया निवाला

यह मामला पेचीदा बनता जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारी लगातार पहाड़ी में तथा खेतों में खड़ी फसलों के अंदर ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इस प्रकार की घटना जंगली जानवर द्वारा की जाती है तो मौके पर कुछ एविडेंस होने के पुख्ता सबूत होते हैं.

वहीं, मंगलवार देर शाम को पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया. जहां डॉग स्क्वायड को पहाड़ी से किशोरी के घर तक ले जाया गया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला.

बानसूर : राजस्थान के अलवर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शौच करने गई एक युवती को बघेरा (लकड़बग्घा) उठा ले गया. घटना की जानकारी के बाद युवती की तलाश के लिए अलवर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन की मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा है. मौके पर पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

बताया जा रहा है कि युवती अपनी दूसरी बहन के साथ पहाड़ी की तलहटी पर शौच करने गई थी, जहां सुमन को लकड़बग्धा उठा ले गया. जिसके बाद सुमन की बहन चिल्लाती हुई घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. हमीरपुर सरपंच ने तुरंत प्रभाव से उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी.

हमीरपुर चौकी इंचार्ज ने क्या कहा...

अधिकारियों के निर्देशन पर वन विभाग की टीम और हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जानकारी ली. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा. मौके से कुछ ही दूरी पर युवती सुमन का दुपट्टा, उसकी चप्पल और सूट का टुकड़ा मिला, जिसके आधार पर युवती सुमन की तलाश की जा रही है.

पढ़ें : घर के बाहर सो रहा था पालतू कुत्ता, दबे पांव आए तेंदुए ने बनाया निवाला

यह मामला पेचीदा बनता जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारी लगातार पहाड़ी में तथा खेतों में खड़ी फसलों के अंदर ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इस प्रकार की घटना जंगली जानवर द्वारा की जाती है तो मौके पर कुछ एविडेंस होने के पुख्ता सबूत होते हैं.

वहीं, मंगलवार देर शाम को पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया. जहां डॉग स्क्वायड को पहाड़ी से किशोरी के घर तक ले जाया गया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.