ETV Bharat / bharat

Firing In America: अमेरिका के टेक्सास में हुई गोलीबारी में हैदराबाद की महिला की मौत

अमेरिका के टेक्सास के एक मॉल में हुई गोलीबारी की घटना में हैदराबाद की ऐश्वर्या टाटिकोंडा (Aishwarya Thatikonda) की भी मौत हो गई. हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी. ऐश्वर्या की मौत के खबर के बाद उसके घर में माहौल गमगीन हो गया है.

Aishwarya Thatikonda
ऐश्वर्या टाटिकोंडा
author img

By

Published : May 8, 2023, 4:16 PM IST

हैदराबाद : अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एक मॉल में हुई फायरिंग की घटना में जाने गंवाने वालों में हैदराबाद की महिला भी शामिल है. टेक्सास के डलास से 25 किलोमीटर उत्तर में एलन प्रीमियर शॉपिंग मॉल में शनिवार दोपहर हुई इस घटना में हैदराबाद की रहने वाली 27 वर्षीय तेलुगु महिला ऐश्वर्या टाटिकोंडा (Aishwarya Thatikonda) की भी मौत हो गई. हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी. ऐश्वर्या अमेरिका में एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थीं.

ऐश्वर्या तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के जज तातीकोंडा नरसी रेड्डी की बेटी हैं. ऐश्ववर्या के निधन की सूचना मिलते ही हैदराबाद के कोट्टापेट स्थित उनके आवास पर कोहराम मच गया. वहीं बेटी की मौत की खबर सुनकर उसके माता-पिता और परिवार के लोग सदमे में डूब गए. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐश्वर्या का गृहनगर नलगोंडा जिले के हुजूर नगर निर्वाचन क्षेत्र में नेरेदुचरला में है. ऐश्वर्या के निधन से सभी वकील भी बेहद दुखी हैं.

इतना ही नहीं यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टेक्सास शहर में ऐश्वर्या के चचरे भाई गोवर्धन रेड्डी के साथ भी इस तरह की घटना हो चुकी है. बता दें कि अमेरिका में नब्बे प्रतिशत तेलुगु भाषी लोग टेक्सास में ही रहते हैं. वहीं अमेरिका में काम के लिए जाने वालों के लिए कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है.

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने अमेरिका के टेक्सास में ऐश्वर्या के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्र और राज्य से ऐश्वर्या के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर लाने के लिए पहले करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि टेक्सास के शॉपिंग मॉल में हमलावर द्वारा गोलीबारी किए जाने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे. हालांकि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया था.

ये भी पढ़ें - Firing In America: टेक्सास के एलन प्रीमियम मॉल में फायरिंग, नौ की मौत

हैदराबाद : अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एक मॉल में हुई फायरिंग की घटना में जाने गंवाने वालों में हैदराबाद की महिला भी शामिल है. टेक्सास के डलास से 25 किलोमीटर उत्तर में एलन प्रीमियर शॉपिंग मॉल में शनिवार दोपहर हुई इस घटना में हैदराबाद की रहने वाली 27 वर्षीय तेलुगु महिला ऐश्वर्या टाटिकोंडा (Aishwarya Thatikonda) की भी मौत हो गई. हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी. ऐश्वर्या अमेरिका में एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थीं.

ऐश्वर्या तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के जज तातीकोंडा नरसी रेड्डी की बेटी हैं. ऐश्ववर्या के निधन की सूचना मिलते ही हैदराबाद के कोट्टापेट स्थित उनके आवास पर कोहराम मच गया. वहीं बेटी की मौत की खबर सुनकर उसके माता-पिता और परिवार के लोग सदमे में डूब गए. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐश्वर्या का गृहनगर नलगोंडा जिले के हुजूर नगर निर्वाचन क्षेत्र में नेरेदुचरला में है. ऐश्वर्या के निधन से सभी वकील भी बेहद दुखी हैं.

इतना ही नहीं यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टेक्सास शहर में ऐश्वर्या के चचरे भाई गोवर्धन रेड्डी के साथ भी इस तरह की घटना हो चुकी है. बता दें कि अमेरिका में नब्बे प्रतिशत तेलुगु भाषी लोग टेक्सास में ही रहते हैं. वहीं अमेरिका में काम के लिए जाने वालों के लिए कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है.

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने अमेरिका के टेक्सास में ऐश्वर्या के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्र और राज्य से ऐश्वर्या के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर लाने के लिए पहले करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि टेक्सास के शॉपिंग मॉल में हमलावर द्वारा गोलीबारी किए जाने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे. हालांकि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया था.

ये भी पढ़ें - Firing In America: टेक्सास के एलन प्रीमियम मॉल में फायरिंग, नौ की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.