हैदराबाद : हैदराबाद में पुलिस (Hyderabad Task force police) ने फर्जी कोविड टेस्ट और टीकाकरण रिपोर्ट बनाने वाले दो गिरोहों (fake covid tests and vaccination reports gangs) का पर्दाफाश करते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 RTPCR प्रमाण पत्र, 20 नकली नमूने, 1 सेल फोन, 50 टीकाकरण प्रमाण पत्र जब्त किए गए. हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र टास्क फोर्स पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी जी. चक्रवर्ती ने मामले की जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार महबूबनगर के रहने वाले लक्ष्मण ने लैब टेक्नीशियन का कोर्स किया और हैदराबाद में कई लैब में काम किया था. एक वर्ष पहले उसने मलकपेट में होम केयर डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया. पिछले दो महीने से बड़ी संख्या में लोग कोविड टेस्ट करवा रहे हैं. वह भी कोरोना रिपोर्ट तैयार करवाता था. इन दिनों हवाई यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य हैं. जो लोग निगेटिव रिपोर्ट की मांग करते उनसे लक्ष्मण 3,000 रुपये तक लेकर रिपोर्ट देता था.
ये भी पढ़ें- Gang Rape in Jaipur: 24 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी
पुलिस ने एक अन्य फर्जी टीकाकरण प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से नकली टीकाकरण प्रमाण पत्र जब्त किया. यह गिरोह बगैर टीका लिये ही लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान करता था. हुमायूं नगर के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में काम कर चुकी कुमारी नाम की एक महिला इसमें सहयोग करती थी.