ETV Bharat / bharat

हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1.38 करोड़ रुपये का सोना जब्त - Rajiv Gandhi International Airport

कस्टम अधिकारियों ने शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1.38 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया. मामले में जांच की जा रही है.

Gold worth Rs 1.38 crore seized at the international airport
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1.38 करोड़ रुपये का सोना जब्त
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 5:07 PM IST

हैदराबाद : शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 1.38 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया. बताया जाता है कि एयरपोर्ट कस्टम ने दुबई से आई फ्लाइट एफजेड 461 से आए एक यात्री की जांच की तो एक संदिग्ध बैग मिला. इसके बाद कस्टम अधिकारियों द्वारा गहन निरीक्षण करने पर उसमें से 1.5 किलो वजन का 24 कैरेट सोना ओर 1.4 किलो वजन के 18 कैरेट के आभूषण बरामद किए गए. बरामद किए गए सोना की कुल कीमत 1.38 करोड़ रुपये है.

मामले में अवैध रूप से सोना लाने वाले यात्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यात्री को हिरासत में लेकर कस्टम के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. कस्टम अधिकारी इस बात की गहराई से पड़ताल कर रहे हैं कि दुबई से भारत में सोने के बिस्कुट और आभूषण किसके द्वारा तस्करी कर लाए जा रहे हैं. हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि व्यापक जांच जारी है.

हैदराबाद : शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 1.38 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया. बताया जाता है कि एयरपोर्ट कस्टम ने दुबई से आई फ्लाइट एफजेड 461 से आए एक यात्री की जांच की तो एक संदिग्ध बैग मिला. इसके बाद कस्टम अधिकारियों द्वारा गहन निरीक्षण करने पर उसमें से 1.5 किलो वजन का 24 कैरेट सोना ओर 1.4 किलो वजन के 18 कैरेट के आभूषण बरामद किए गए. बरामद किए गए सोना की कुल कीमत 1.38 करोड़ रुपये है.

मामले में अवैध रूप से सोना लाने वाले यात्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यात्री को हिरासत में लेकर कस्टम के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. कस्टम अधिकारी इस बात की गहराई से पड़ताल कर रहे हैं कि दुबई से भारत में सोने के बिस्कुट और आभूषण किसके द्वारा तस्करी कर लाए जा रहे हैं. हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि व्यापक जांच जारी है.

ये भी पढ़ें - मुंबई: एयरपोर्ट पर ढाई करोड़ रुपये का सोना जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.