ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब मामला : सीबीआई ने कविता से साढ़े सात घंटे तक की पूछताछ - hyderabad cbi questioning mlc kavita

हैदराबाद में सीबीआई आज दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में टीआरएस एमएलसी के. कविता से साढ़े सात घंटे पहले पूछताछ शुरू की थी और अब सीबीआई की पूछताछ आज के लिए खत्म हो गई है. सीबीआई ने उनके बयान दर्ज किए हैं.

Delhi excise policy case: CBI to question BRS MLC Kavitha on Dec 11
हैदराबाद: सीबीआई आज दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में टीआरएस एमएलसी कविता से पूछताछ करेगी
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 9:21 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से हैदराबाद में उनके आवास पर पूछताछ की. पूछताछ साढ़े सात घंटे तक चली. सीबीआई अधिकारियों की एक टीम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के बंजारा हिल्स स्थित आवास पर उनका बयान दर्ज किया. सुबह करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई अधिकारी दो वाहनों में उनके आवास पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की है.

  • TRS MLC K Kavitha meets party workers at her residence in Hyderabad, Telangana

    She was today questioned by a CBI team in connection with the Delhi liquor policy scam case. pic.twitter.com/77mn70TqEZ

    — ANI (@ANI) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान लंच ब्रेक भी था. सीबीआई अधिकारियों के आने से पहले कविता ने अपने समर्थकों और बीआरएस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इकट्ठा न होने का अनुरोध किया था. भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए बेरिकेड्स लगाए गए थे. बीआरएस सूत्रों ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि एक सभा को सीबीआई जांच में बाधा पैदा करने के प्रयास के रूप में देखा जा सकता है. सीबीआई ने कविता को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.

  • Hyderabad | CBI team arrives at the residence of TRS MLC K Kavitha in Banjara Hills, to question her in connection with the Delhi liquor policy scam case pic.twitter.com/lPZcvpuEvD

    — ANI (@ANI) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीबीआई ने अपने नोटिस में उल्लेख किया था कि 2021-22 के लिए दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित आरोपों के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय में निदेशक प्रवीण कुमार राय से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई के नोटिस में कहा गया, 'मामले की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनसे आप परिचित हो सकती हैं, इसलिए ऐसे तथ्यों पर आपका बयान जरूरी है.'

दिल्ली शराब नीति घोटाले में कारोबारी अमित अरोड़ा को रिमांड पर लेने के लिए बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में ईडी द्वारा 30 नवंबर को दाखिल रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम सामने आया था. रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके कारोबारी विजय नायर ने आप नेताओं की ओर से सरथ रेड्डी, कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित 'साउथ ग्रुप' नामक एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत प्राप्त की. अरबिंदो फार्मा के निदेशकों में से एक सरथ रेड्डी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. श्रीनिवासुलु रेड्डी आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) से संबंधित सांसद हैं.

कविता ने 6 दिसंबर को उनसे मिलने के सीबीआई के अनुरोध पर सहमति जताई थी. हालांकि, बाद में उन्होंने एजेंसी को एक पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत की कॉपी और एफआईआर मांगी थी। जवाब में सीबीआई ने उन्हें बताया कि एफआईआर और शिकायत की कॉपी वेबसाइट पर उपलब्ध है. कविता ने 5 दिसंबर को अपने जवाब में केंद्रीय एजेंसी को बताया कि उसने एफआईआर और आरोपी व्यक्तियों की सूची और शिकायत के कंटेट्स को ध्यान से देखा है और पाया कि उसका नाम किसी भी तरह से शामिल नहीं है.

उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को बताया कि वह 6 दिसंबर को उनसे मिलने की स्थिति में नहीं हैं और वैकल्पिक तारीखों का प्रस्ताव दिया. सीबीआई ने 6 दिसंबर को कविता को सूचित किया कि एक टीम 11 दिसंबर को हैदराबाद में उनके निवास का दौरा करेगी और मामले की जांच के संबंध में उनकी पूछताछ और बयान दर्ज करेगी. केंद्रीय एजेंसी ने उनसे उक्त तिथि और समय पर उपलब्धता की पुष्टि करने को कहा. कविता ने उसी दिन अपनी उपलब्धता की पुष्टि करते हुए जवाब भेजा.

ये भी पढ़ें - किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं : टीआरएस पार्षद कविता

(इनपुट- आईएएनएस)

हैदराबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से हैदराबाद में उनके आवास पर पूछताछ की. पूछताछ साढ़े सात घंटे तक चली. सीबीआई अधिकारियों की एक टीम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के बंजारा हिल्स स्थित आवास पर उनका बयान दर्ज किया. सुबह करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई अधिकारी दो वाहनों में उनके आवास पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की है.

  • TRS MLC K Kavitha meets party workers at her residence in Hyderabad, Telangana

    She was today questioned by a CBI team in connection with the Delhi liquor policy scam case. pic.twitter.com/77mn70TqEZ

    — ANI (@ANI) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान लंच ब्रेक भी था. सीबीआई अधिकारियों के आने से पहले कविता ने अपने समर्थकों और बीआरएस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इकट्ठा न होने का अनुरोध किया था. भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए बेरिकेड्स लगाए गए थे. बीआरएस सूत्रों ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि एक सभा को सीबीआई जांच में बाधा पैदा करने के प्रयास के रूप में देखा जा सकता है. सीबीआई ने कविता को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.

  • Hyderabad | CBI team arrives at the residence of TRS MLC K Kavitha in Banjara Hills, to question her in connection with the Delhi liquor policy scam case pic.twitter.com/lPZcvpuEvD

    — ANI (@ANI) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीबीआई ने अपने नोटिस में उल्लेख किया था कि 2021-22 के लिए दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित आरोपों के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय में निदेशक प्रवीण कुमार राय से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई के नोटिस में कहा गया, 'मामले की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनसे आप परिचित हो सकती हैं, इसलिए ऐसे तथ्यों पर आपका बयान जरूरी है.'

दिल्ली शराब नीति घोटाले में कारोबारी अमित अरोड़ा को रिमांड पर लेने के लिए बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में ईडी द्वारा 30 नवंबर को दाखिल रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम सामने आया था. रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके कारोबारी विजय नायर ने आप नेताओं की ओर से सरथ रेड्डी, कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित 'साउथ ग्रुप' नामक एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत प्राप्त की. अरबिंदो फार्मा के निदेशकों में से एक सरथ रेड्डी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. श्रीनिवासुलु रेड्डी आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) से संबंधित सांसद हैं.

कविता ने 6 दिसंबर को उनसे मिलने के सीबीआई के अनुरोध पर सहमति जताई थी. हालांकि, बाद में उन्होंने एजेंसी को एक पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत की कॉपी और एफआईआर मांगी थी। जवाब में सीबीआई ने उन्हें बताया कि एफआईआर और शिकायत की कॉपी वेबसाइट पर उपलब्ध है. कविता ने 5 दिसंबर को अपने जवाब में केंद्रीय एजेंसी को बताया कि उसने एफआईआर और आरोपी व्यक्तियों की सूची और शिकायत के कंटेट्स को ध्यान से देखा है और पाया कि उसका नाम किसी भी तरह से शामिल नहीं है.

उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को बताया कि वह 6 दिसंबर को उनसे मिलने की स्थिति में नहीं हैं और वैकल्पिक तारीखों का प्रस्ताव दिया. सीबीआई ने 6 दिसंबर को कविता को सूचित किया कि एक टीम 11 दिसंबर को हैदराबाद में उनके निवास का दौरा करेगी और मामले की जांच के संबंध में उनकी पूछताछ और बयान दर्ज करेगी. केंद्रीय एजेंसी ने उनसे उक्त तिथि और समय पर उपलब्धता की पुष्टि करने को कहा. कविता ने उसी दिन अपनी उपलब्धता की पुष्टि करते हुए जवाब भेजा.

ये भी पढ़ें - किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं : टीआरएस पार्षद कविता

(इनपुट- आईएएनएस)

Last Updated : Dec 11, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.