अवंतीपोरा : जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि बेगुंड, अवंतीपोरा में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक विशेष सूचना पर पुलिस ने सेना की 42आरआर और सीआरपीएफ की 130 बटालियन के साथ उक्त क्षेत्र में एक संयुक्त चौकी स्थापित की और हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया. आतंकी की पहचान काशवा चित्रगाम, शोपियां निवासी अब्दुल राशिद पर्रे के बेटे आमिर अहमद पर्रे के रूप में हुई है.
उसके पास से एक पिस्तौल और चार राउंड जिंदा कारतूस सहित अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.