ETV Bharat / bharat

पत्नी की हत्या कर शव साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर ले गया, पैतृक गांव के पुलिस स्टेशन में किया सरेंडर - gujarat news

गुजरात में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर अपने गांव ले गया. वहां जाकर उसने पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया.Husband kills wife in Morbi, Chhota udepur police, Husband kills wife in Morbi and surrenders.

wife jinkiben
पत्नी जिंकीबेन नायक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 8:47 PM IST

मोरबी : खानपर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी फिर शव लेकर करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव छोटाउदयपुर पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. छोटाउदयपुर ज़ोज़ पुलिस ने शिकायत नंबर 0 दर्ज कर पूरा मामला मोरबी पुलिस को सौंप दिया है.

छोटाउदयपुर के नवा गांव निवासी और मोरबी के खानपर गांव में खेत मजदूर राजेश दवेरा के घर में एक अजीब मामला हुआ है. इस फार्म में रेमला नायक अपनी पत्नी जिंकीबेन नायक, अपने बेटे हसमुख नायक, बहू नीता नायक, दूसरे बेटे सचिन नायक के साथ रहते थे.

पुलिस के मुताबिक घटना की रात रेमला नायक और उनकी पत्नी जिंकीबेन झोपड़ी में सो रहे थे और उनके दो बेटे और बहू खुले में सो रहे थे. देर रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया. रेमला नायक ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी जिंकीबेन के सिर पर दरांती से हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले से जिंकीबेन जमीन पर गिर गईं. शोर सुनकर बड़ा बेटा हसमुख अंदर भागा.

उसने देखा कि पिता के हाथ में खून से सनी दरांती थी और मां लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी और उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद खेत के मालिक को सूचना दी गई. खेत के मालिक ने एक कार किराए पर ली और शव के साथ पूरे परिवार को छोटाउदयपुर भेज दिया. हालांकि, परिजन शव लेकर छोटाउदयपुर थाने पहुंच गए. पुलिस ने रेमला नायक के बेटे हसमुख की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की. झोझ पुलिस ने शव और आरोपी को मोरबी पुलिस को सौंप दिया.

पति-पत्नी के शव को निजी कार में लेकर मोरबी से 450 किलोमीटर दूर अपने गृहनगर छोटाउदयपुर पहुंचा. इस घटना की खबर फैली तो हड़कंप मच गया. हत्या मोरबी में हुई और आश्चर्य तब हुआ जब वह शव लेकर गृहनगर ज़ोज़ पुलिस स्टेशन पहुंचा.

जोज पुलिस स्टेशन के पीआई पीएच वसावा के मुताबिक 'हत्यारा और परिवार मोरबी पुलिस को सूचित किए बिना किराए की कार में छोटाउदयपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे. मृतक महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर ज़ोज़ पुलिस ने शिकायत नंबर 0 दर्ज कर ली है और पूरा मामला मोरबी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.'

ये भी पढ़ें

मोरबी : खानपर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी फिर शव लेकर करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव छोटाउदयपुर पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. छोटाउदयपुर ज़ोज़ पुलिस ने शिकायत नंबर 0 दर्ज कर पूरा मामला मोरबी पुलिस को सौंप दिया है.

छोटाउदयपुर के नवा गांव निवासी और मोरबी के खानपर गांव में खेत मजदूर राजेश दवेरा के घर में एक अजीब मामला हुआ है. इस फार्म में रेमला नायक अपनी पत्नी जिंकीबेन नायक, अपने बेटे हसमुख नायक, बहू नीता नायक, दूसरे बेटे सचिन नायक के साथ रहते थे.

पुलिस के मुताबिक घटना की रात रेमला नायक और उनकी पत्नी जिंकीबेन झोपड़ी में सो रहे थे और उनके दो बेटे और बहू खुले में सो रहे थे. देर रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया. रेमला नायक ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी जिंकीबेन के सिर पर दरांती से हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले से जिंकीबेन जमीन पर गिर गईं. शोर सुनकर बड़ा बेटा हसमुख अंदर भागा.

उसने देखा कि पिता के हाथ में खून से सनी दरांती थी और मां लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी और उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद खेत के मालिक को सूचना दी गई. खेत के मालिक ने एक कार किराए पर ली और शव के साथ पूरे परिवार को छोटाउदयपुर भेज दिया. हालांकि, परिजन शव लेकर छोटाउदयपुर थाने पहुंच गए. पुलिस ने रेमला नायक के बेटे हसमुख की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की. झोझ पुलिस ने शव और आरोपी को मोरबी पुलिस को सौंप दिया.

पति-पत्नी के शव को निजी कार में लेकर मोरबी से 450 किलोमीटर दूर अपने गृहनगर छोटाउदयपुर पहुंचा. इस घटना की खबर फैली तो हड़कंप मच गया. हत्या मोरबी में हुई और आश्चर्य तब हुआ जब वह शव लेकर गृहनगर ज़ोज़ पुलिस स्टेशन पहुंचा.

जोज पुलिस स्टेशन के पीआई पीएच वसावा के मुताबिक 'हत्यारा और परिवार मोरबी पुलिस को सूचित किए बिना किराए की कार में छोटाउदयपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे. मृतक महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर ज़ोज़ पुलिस ने शिकायत नंबर 0 दर्ज कर ली है और पूरा मामला मोरबी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.'

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.