ETV Bharat / bharat

गुजरात : दिवाली पर पति ने मायके गई पत्नि को मौत के घाट उतारा - wife murdered on Diwali

दिवाली के दिन एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया. मृतका के परिवार ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये घटना गुजरात के भावनगर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:06 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के भावनगर में दिवाली के दिन हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें सात साल बाद अपनी पत्नी से ससुराल मिलने गए एक पति ने परिवार के सामने ही पत्नी को मौत के घाट उतार (husband kills his wife) दिया. इस घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. भावनगर पुलिस हत्यारे की तलाश के लिए स्पेशल टीम तैयार की है. इस मामले में मृतका के पिता ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपी पति भावनगर के इंदिरानगर इलाके का रहने वाला हिमंत दानजी जोगडिया है.

जानकारी के मुताबिक, 19 अक्टूबर 2014 में हिमंत की शादी प्रागजीभाई की बेटी दिप्ती से हुई थी. शादी के बाद से दिप्ती की तबीयत बिड़ने लगी, जिसके कारण वह अपने मायके में रहती थी. हिमंत को कई बार दिप्ती ने अपने साथ ले जाने को कहा, लेकिन वह कभी लेने नहीं आया. सात साल बाद दिवाली के मौके पर हिमंत अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ दिप्ती को लेने उसके मायके पहुंचा. लेकिन यहां गहनों के लेन-देन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस बीच हिमंत ने धारदार हथियार निकाला और दिप्ती पर हमला कर दिया. दामाद को रोकने के लिए प्रागजीभाई बीच में कुद पड़े, जिसमें उन्हें भी चोट लगी है.

वहीं, हिमंत के हमले में दिप्ती की मौत हो गई. खबर पाकर घटनास्थल पर वरतेज पुलिस पहुंच गई. प्रागजीभाई ने हिंमत, लाखुबेन, काना उर्फ गिरिश और उनकी पत्नी वनिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. डीवाईएसपी आर.आर. सिंघल ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है. पुरे महोल्ले को कोर्डन किया गया है. बेटी के परिजनों ने चार शख्स के खिलाफ फरियाद की है.

अहमदाबाद : गुजरात के भावनगर में दिवाली के दिन हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें सात साल बाद अपनी पत्नी से ससुराल मिलने गए एक पति ने परिवार के सामने ही पत्नी को मौत के घाट उतार (husband kills his wife) दिया. इस घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. भावनगर पुलिस हत्यारे की तलाश के लिए स्पेशल टीम तैयार की है. इस मामले में मृतका के पिता ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपी पति भावनगर के इंदिरानगर इलाके का रहने वाला हिमंत दानजी जोगडिया है.

जानकारी के मुताबिक, 19 अक्टूबर 2014 में हिमंत की शादी प्रागजीभाई की बेटी दिप्ती से हुई थी. शादी के बाद से दिप्ती की तबीयत बिड़ने लगी, जिसके कारण वह अपने मायके में रहती थी. हिमंत को कई बार दिप्ती ने अपने साथ ले जाने को कहा, लेकिन वह कभी लेने नहीं आया. सात साल बाद दिवाली के मौके पर हिमंत अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ दिप्ती को लेने उसके मायके पहुंचा. लेकिन यहां गहनों के लेन-देन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस बीच हिमंत ने धारदार हथियार निकाला और दिप्ती पर हमला कर दिया. दामाद को रोकने के लिए प्रागजीभाई बीच में कुद पड़े, जिसमें उन्हें भी चोट लगी है.

वहीं, हिमंत के हमले में दिप्ती की मौत हो गई. खबर पाकर घटनास्थल पर वरतेज पुलिस पहुंच गई. प्रागजीभाई ने हिंमत, लाखुबेन, काना उर्फ गिरिश और उनकी पत्नी वनिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. डीवाईएसपी आर.आर. सिंघल ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है. पुरे महोल्ले को कोर्डन किया गया है. बेटी के परिजनों ने चार शख्स के खिलाफ फरियाद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.