सूरत: सूरत में शनिवार को एक 29 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसका शव इमारत की चौथी मंजिल से फेंक दिया. आज सुबह आरोपी ने पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है.
आरोपी का नाम रमेश कोल है, जो टेम्पो चालक है और शहर के लसकाना इलाके के हीरानगर में रहता है. दंपति के तीन और सात साल के दो बेटे हैं. पुलिस के मुताबिक रमेश की पत्नी राजकुमारी का उसी इलाके में रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर के साथ कथित तौर पर अफेयर चल रहा था. पुलिस ने बताया कि काफी समय से अफेयर चल रहा था लेकिन आरोपी को इसकी जानकारी नहीं थी.
सरथाना पुलिस स्टेशन के पीआई वीएन पटेल ने बताया कि 'यह घटना कल देर रात हुई थी. इस मामले में आरोपी पति रमेश कोल सुबह पुलिस के सामने पेश हुआ है. आरोपी की पत्नी का वहां रहने वाले एक ट्रक चालक से काफी समय से अफेयर चल रहा था. जब उसे इस बात का पता चला तो उसने अपनी पत्नी को समझाया कि ऐसा करना ठीक नहीं है. हालांकि पत्नी ने अपनी गतिविधियों को जारी रखा. इसी बात को लेकर मारपीट के चलते यह पूरी घटना घटी.'
पुलिस ने बताया कि बीती रात जब उसने अपनी पत्नी को ट्रक ड्राइवर से बात करते पकड़ा तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान बात इतनी बढ़ी कि उसने आपा खो दिया और पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं शव को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. फिर वह भाग गया. सुबह आकर पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के दो लड़के हैं एक 7 साल का और एक 3 साल का. आरोपी टेम्पो चलाता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Murder Accused Arrested: बस क्लीनर की हत्या करने वाला चालक गिरफ्तार, शव ले जाने का सीसीटीवी आया था सामने