अमरावती (आंधप्रदेश) : एक व्यक्ति के द्वारा अपनी पत्नी की ओडिशा में हत्या कर दी गई. घटना के बारे में खुलासा मृतका की बच्ची के द्वारा अपने नाना से इशारे में मां का गला घोंटे जाने की बात बताए जाने के बाद हुआ. इस पर बच्चे को साथ ले जाकर उसके नाना ने उमरकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ ही इसकी जानकारी आंध्र प्रदेश पुलिस को भी दी. क्योंकि आरोपी और उसकी पत्नी आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में रहते थे, जहां घटना हुई थी.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा में उमरकोट के सिलाटीगांव गांव के माणिक घोष की शादी सात साल पहले करागांव गांव की लिपिका मंडल (22) से हुई थी. शादी के बाद ही पति-पत्नी दोनों रोजगार के लिए आंध्र प्रदेश के काकीनाडा चले गए थे. इसी दौरान माही का जन्म हुआ था, जिसकी उम्र इस समय ढाई साल से भी कम है. वहीं आरोपी माणिक के द्वारा अपनी पत्नी लिपिका को बच्चे के काला होने के लिए दोषी ठहराते हुए मारपीट की जाती थी. इसी क्रम में इस साल की शुरुआत में इसी तरह की एक लड़ाई होने के बाद लिपिका अपने मायके आ गई थी. लेकिन जून में ससुराल वालों ने करागांव जाकर लिपिका को समझाकर काकीनाडा भेज दिया था.
वहीं आरोपी माणिक ने योजना के मुताबिक 18 सितंबर को पत्नी लिपिका पर हमला कर घायल कर दिया और दोस्तों की मदद से एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने लिपिका को मृत घोषित कर दिया. लेकिन मृतका के गर्दन पर काटने के निशान पाए जाने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने काकीनाडा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. इस पर पुलिस ने इसलिए संदिग्ध मौत का मामला मानते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू की. इसी के मद्देनजर मृतका का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दाह संस्कार किया गया. दूसरी तरफ लिपिका के माता-पिता मंगलवार को काकीनाडा गए और बच्चे को अपने साथ करागांव ले आए.
इसी दौरान बच्चे ने अपने नाना तपन मंडल को बताया कि उसकी मां की मौत कैसे हुई है और उसके पिता ने क्या किया. इस पर बच्चे के नाना शनिवार को वह बच्चे को लेकर उमरकोट थाने गए और शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इसकी सूचना काकीनाडा पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें - बरसों से भोजपुरी फिल्मों में काम कर रहा था 25 हजार का इनामी बदमाश, 30 साल बाद गिरफ्तार