पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उसे अपने दोस्तों के साथ यौन संबंध बनाने पर भी मजबूर किया. पीड़िता ने अपने पति और उसके दो दोस्तों के खिलाफ पुणे के भारती विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता ने बताया कि उसका पति, उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था. इतना ही नहीं साल 2021 में उसने दोस्त के कोरेगांव स्थित फ्लैट में पत्नी को उसकी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबध बनाने पर भी मजबूर किया. पीड़िता द्वारा भारती विश्वविद्यालय थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पति ने पार की सारी हैवानियत की हद, पिटाई के बाद पत्नी का चेहरा पत्थर से कूचा