तिरुमला : पूर्वी गोदावरी जिले के कदियाम मंडल के कदियापुलंका के वरदा वीरवेंकट सत्यनारायण (सत्थिबाबू) ने 24 साल पहले लावण्या से शादी की थी. दोनों बेटियों की शादी हो गई. यह जोड़ा हाल ही में बालाजी के दर्शन के लिए तिरुपति गया था. wife being carried on shoulder of husband .
तिरुमाला में भगवान बालाजी के दर्शन के लिए पैदल निकल पड़े. उसकी पत्नी सीढि़यों पर सत्तीबाबू की गति के साथ नहीं चल सकी. उस मौके पर दोनों के बीच हुई मजेदार बातचीत ने दांव पर लगा दिया. सत्थिबाबू अपनी पत्नी को कंधों पर उठाकर करीब 70 सीढ़ियां चढ़ गए. उन दृश्यों को अन्य भक्तों द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. फिलहाल ये सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर ने किए तिरुपति के दर्शन, साउथ इंडियन लुक में दिखीं एक्ट्रेस