ETV Bharat / bharat

Tirumala Darshan : पत्नी को हुई तकलीफ तो कंधे पर बिठाकर पार कराई सीढ़ियां - wife seating on shoulder of husband

तिरुमला दर्शन के लिए गई एक महिला को जब सीढ़ियों पर चढ़ने में तकलीफ हुई, तो पति ने उसे अपने कंधे पर बिठा लिया. वह इस तरह से 70 सीढ़ियां चढ़ गए. wife being carried on shoulder of husband.

wife being carried on shoulder of husband
पत्नी को कंधे पर बिठाकर सीढ़ियां चढ़ता पति
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 1:19 PM IST

तिरुमला : पूर्वी गोदावरी जिले के कदियाम मंडल के कदियापुलंका के वरदा वीरवेंकट सत्यनारायण (सत्थिबाबू) ने 24 साल पहले लावण्या से शादी की थी. दोनों बेटियों की शादी हो गई. यह जोड़ा हाल ही में बालाजी के दर्शन के लिए तिरुपति गया था. wife being carried on shoulder of husband .

पत्नी को कंधे पर चढ़ाकर सीढ़ियां चढ़ता पति

तिरुमाला में भगवान बालाजी के दर्शन के लिए पैदल निकल पड़े. उसकी पत्नी सीढि़यों पर सत्तीबाबू की गति के साथ नहीं चल सकी. उस मौके पर दोनों के बीच हुई मजेदार बातचीत ने दांव पर लगा दिया. सत्थिबाबू अपनी पत्नी को कंधों पर उठाकर करीब 70 सीढ़ियां चढ़ गए. उन दृश्यों को अन्य भक्तों द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. फिलहाल ये सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर ने किए तिरुपति के दर्शन, साउथ इंडियन लुक में दिखीं एक्ट्रेस

तिरुमला : पूर्वी गोदावरी जिले के कदियाम मंडल के कदियापुलंका के वरदा वीरवेंकट सत्यनारायण (सत्थिबाबू) ने 24 साल पहले लावण्या से शादी की थी. दोनों बेटियों की शादी हो गई. यह जोड़ा हाल ही में बालाजी के दर्शन के लिए तिरुपति गया था. wife being carried on shoulder of husband .

पत्नी को कंधे पर चढ़ाकर सीढ़ियां चढ़ता पति

तिरुमाला में भगवान बालाजी के दर्शन के लिए पैदल निकल पड़े. उसकी पत्नी सीढि़यों पर सत्तीबाबू की गति के साथ नहीं चल सकी. उस मौके पर दोनों के बीच हुई मजेदार बातचीत ने दांव पर लगा दिया. सत्थिबाबू अपनी पत्नी को कंधों पर उठाकर करीब 70 सीढ़ियां चढ़ गए. उन दृश्यों को अन्य भक्तों द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. फिलहाल ये सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर ने किए तिरुपति के दर्शन, साउथ इंडियन लुक में दिखीं एक्ट्रेस

Last Updated : Oct 3, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.