ETV Bharat / bharat

Gujarat Suicide: अंधविश्वास के चलते पति-पत्नी ने दी खुद की बलि, मौके से मिला सुसाइड नोट - गुजरात बलि न्यूज

गुजरात के राजकोट जिले में हैरान कर देने वाला मामने आया है. राजकोट के विंचिया में अंधविश्वास के चलते पति-पत्नी ने खुद की बलि चढ़ा दी. पुलिस को मौके से दो पन्नों को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अंधविश्वास की बातें लिखी हैं.

Gujarat
गुजरात
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 2:20 PM IST

राजकोट: गुजरात में अंधविश्वास के चलते पति-पत्नी ने खुद की बलि चढ़ाने का मामला सामने आया है. घटना के राजकोट जिले की विंचिया की बताई जा रही है. पता चला है कि दोनों ने हवनकुंड में अपना सिर काटकर आहुति दे दी है. दोनों धारदार हथियार से अपना-अपना सिर धड़ से अलग कर दिया. दोनों के नाम हेमू मकवाना और हंसाबेन मकवाना हैं, जिन्होंने अंधविश्वास में कमल पूजन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

दरअसल, तांत्रिक क्रिया में पति-पत्नी ने हवनकुंड में प्रसाद के तौर पर अपना सिर चढ़ा दिया है. इतना ही नहीं मौके से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी ने अंगूठा व पति ने हस्ताक्षर किया गया है. सुसाइड नोट में अंधविश्वासी कि बातें कही गई हैं. पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम और आगे की जांच के लिए राजकोट जिला अस्पताल भेज दिया है.

आपको बता दें कि राजकोट जिले के विंचिया मोधुका रोड पर भोजभाई मकवाना के मालिक ने अपने बेटे और बहू द्वारा अंधविश्वास में आकर खुद की बलि चढ़ाने की शिकायत की है. इस घटना के सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. भोजभाई के पुत्र हेमूभाई मकवाना और उनकी पत्नी हंसाबेन हेमूभाई मकवाना ने स्वयं यज्ञ किया और हवनकुंड में अपना सिर चढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें- Gujarat Riots : अदालत ने सामूहिक बलात्कार और कई हत्याओं के मामले में सभी 26 आरोपियों को बरी किया

बलि से पहले उनके नाबालिग बेटे और बेटियों को उनके मामा के घर छोड़ दिया गया और बाद में अनुष्ठान के लिए सामान लेकर खेत में चले गए. जानकारी मिली है कि पिछले कई महिनों से यह लोग अपने खेत में हवन कुंड बनवा रहे थे. मौके पर दोनों के सुसाइड नोट के अलावा 50 रुपये का एक स्टांप पेपर भी मिला है. इस मामले में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए विंचिया सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है. इस संबंध में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है.

राजकोट: गुजरात में अंधविश्वास के चलते पति-पत्नी ने खुद की बलि चढ़ाने का मामला सामने आया है. घटना के राजकोट जिले की विंचिया की बताई जा रही है. पता चला है कि दोनों ने हवनकुंड में अपना सिर काटकर आहुति दे दी है. दोनों धारदार हथियार से अपना-अपना सिर धड़ से अलग कर दिया. दोनों के नाम हेमू मकवाना और हंसाबेन मकवाना हैं, जिन्होंने अंधविश्वास में कमल पूजन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

दरअसल, तांत्रिक क्रिया में पति-पत्नी ने हवनकुंड में प्रसाद के तौर पर अपना सिर चढ़ा दिया है. इतना ही नहीं मौके से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी ने अंगूठा व पति ने हस्ताक्षर किया गया है. सुसाइड नोट में अंधविश्वासी कि बातें कही गई हैं. पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम और आगे की जांच के लिए राजकोट जिला अस्पताल भेज दिया है.

आपको बता दें कि राजकोट जिले के विंचिया मोधुका रोड पर भोजभाई मकवाना के मालिक ने अपने बेटे और बहू द्वारा अंधविश्वास में आकर खुद की बलि चढ़ाने की शिकायत की है. इस घटना के सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. भोजभाई के पुत्र हेमूभाई मकवाना और उनकी पत्नी हंसाबेन हेमूभाई मकवाना ने स्वयं यज्ञ किया और हवनकुंड में अपना सिर चढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें- Gujarat Riots : अदालत ने सामूहिक बलात्कार और कई हत्याओं के मामले में सभी 26 आरोपियों को बरी किया

बलि से पहले उनके नाबालिग बेटे और बेटियों को उनके मामा के घर छोड़ दिया गया और बाद में अनुष्ठान के लिए सामान लेकर खेत में चले गए. जानकारी मिली है कि पिछले कई महिनों से यह लोग अपने खेत में हवन कुंड बनवा रहे थे. मौके पर दोनों के सुसाइड नोट के अलावा 50 रुपये का एक स्टांप पेपर भी मिला है. इस मामले में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए विंचिया सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है. इस संबंध में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.