ETV Bharat / bharat

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में चोरी के इल्जाम से आहत विवाहिता ने की खुदकुशी - मामले की जांच में जुटी पुलिस

Married woman dies by suicide, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में चोरी के इल्जाम से आहत होकर एक विवाहिता के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. वहीं, मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Married woman dies by suicide
Married woman dies by suicide
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 5:19 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के चामटी खेड़ा क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां चोरी के इल्जाम से दुखी होकर एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि खुदकुशी के प्रयास के बाद आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतका शादी के बाद से ही अपने पिता के यहां रह रही थी. पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने आगे बताया कि चामटी खेड़ा निवासी उदय सिंह भाटी रावणा ने उक्त मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. उन्होंने रिपोर्ट ने बताया कि साल 2017 में उनकी पुत्री सोनू कंवर का भीलवाड़ा जिला निवासी नरेंद्र सिंह से विवाह हुआ था. दोनों का एक बच्चा भी है. वहीं, बच्चे के जन्म के बाद से ही उनकी बेटी उनके यहां रहने चली आई थी.

इसे भी पढे़ं - Woman Dies By Suicide: प्रेमी से शादी के एक माह बाद विवाहिता ने की खुदकुशी

साथ ही सोनू (24) कैलाश नगर में किसी व्यवसायी के यहां काम कर रही थी. सोनू रविवार दोपहर अपनी मां के साथ मार्केट गई थी, जहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पूछने पर उसने चौंकाने वाली बात कही, जिसके बाद उससे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि व्यवसायी ने सोनू पर चोरी का आरोप लगाया था, जिससे वो बहुत आहत थी और आखिरकार उसने ये कदम उठाया. घटना की सूचना पर कोतवाली से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुमार हॉस्पिटल पहुंचे, जहां परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

चित्तौड़गढ़. शहर के चामटी खेड़ा क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां चोरी के इल्जाम से दुखी होकर एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि खुदकुशी के प्रयास के बाद आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतका शादी के बाद से ही अपने पिता के यहां रह रही थी. पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने आगे बताया कि चामटी खेड़ा निवासी उदय सिंह भाटी रावणा ने उक्त मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. उन्होंने रिपोर्ट ने बताया कि साल 2017 में उनकी पुत्री सोनू कंवर का भीलवाड़ा जिला निवासी नरेंद्र सिंह से विवाह हुआ था. दोनों का एक बच्चा भी है. वहीं, बच्चे के जन्म के बाद से ही उनकी बेटी उनके यहां रहने चली आई थी.

इसे भी पढे़ं - Woman Dies By Suicide: प्रेमी से शादी के एक माह बाद विवाहिता ने की खुदकुशी

साथ ही सोनू (24) कैलाश नगर में किसी व्यवसायी के यहां काम कर रही थी. सोनू रविवार दोपहर अपनी मां के साथ मार्केट गई थी, जहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पूछने पर उसने चौंकाने वाली बात कही, जिसके बाद उससे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि व्यवसायी ने सोनू पर चोरी का आरोप लगाया था, जिससे वो बहुत आहत थी और आखिरकार उसने ये कदम उठाया. घटना की सूचना पर कोतवाली से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुमार हॉस्पिटल पहुंचे, जहां परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.