जम्मू: जम्मू कश्मीर में रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान करते हुए जिला प्रशासन ने करीब 168 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि सैकड़ों रोहिंग्या शरणार्थियों को जम्मू के नरवाल के एक कैंप भेजा है.
बता दें, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की बायोमीट्रिक जानकारी सहित अन्य विवरण जुटाने का काम शनिवार से शुरू किया था. प्रशासन ने शनिवार को जम्मू में रहने वाले रोहिंग्या प्रवासियों को जिले में बने केंद्रों में भेजा.
पढ़ें: जम्मू कश्मीर : रोहिंग्या मुसलमानों की बायोमीट्रिक जानकारी जुटाने का काम शुरू
रोहिंग्या म्यांमार के बांग्लाभाषी अल्पसंख्यक मुसलमान हैं. अपने देश में प्रताड़ना और उत्पीड़न से परेशान होकर काफी संख्या में रोहिंग्या बांग्लादेश के रास्ते अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करके जम्मू सहित देश के विभिन्न भागों में बस गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच एमएएम स्टेडियम में म्यांमार से आए रोहिंग्या मुसलमानों का सत्यापन किया गया.